Health Tips: शुगर की टैबलेट सबके लिए ठीक नहीं, जानिए किस Diabetes लेवल के बाद ही शुरू करें दवा
causes, prevention & treatment of diabetes मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाॅ अजय कुमार ने बताया कि डायबिटिज रोग में दवा की आवश्यकता तभी होती है जब शूगर का लेबल खाली पेट 126 और खाने के बाद 200 से अधिक हो. इसके पहले दवा की जरूरत नहीं पड़ती. जो लोग पहले से डायबिटिज की दवा ले रहे हैं, उन्हें अपना शूगर लेबल खाली पेट 130 और खाने के बाद 180 के नीचे मेंटन रखना होता है.
causes, prevention & treatment of diabetes मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाॅ अजय कुमार ने बताया कि डायबिटिज रोग में दवा की आवश्यकता तभी होती है जब शूगर का लेबल खाली पेट 126 और खाने के बाद 200 से अधिक हो. इसके पहले दवा की जरूरत नहीं पड़ती. जो लोग पहले से डायबिटिज की दवा ले रहे हैं, उन्हें अपना शूगर लेबल खाली पेट 130 और खाने के बाद 180 के नीचे मेंटन रखना होता है.
इसके साथ ही शूगर के मरीजों को अपना एचबीए1सी का लेबल सात प्रतिशत से नीचे रखना है. प्रभात खबर टेली काउंसेलिंग में उपस्थित डाॅ अजय कुमार ने बताया कि मधुमेह रोग में सभी मरीजों को इंसुलिन की भी आवश्यकता नहीं होती है. पहले उचित मात्रा में डाक्टर के परामर्श पर टैबलेट लें, जब दवा कि डोज से मधुमेह नियंत्रित नहीं हो तब ही इंसूलिन की जरूरत होती है. उन्होंने बताया कि ऐसे ऑपरेशन के समय, गर्भवती महिलाओं को और डायबिटिज वाले बच्चों को ही इंसूलिन की सलाह दी जाती है.
प्रभात खबर टेली काउंसेलिंग में उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से पूछे गये मरीजों को मुफ्त चिकित्सीय सलाह दिया. प्रस्तुत है उसके अंश…
प्रश्न :- शूगर के मरीज हैं. दवा पहले से खा रहे हैं. अभी कमजोरी महसूस हो रही है.
(संतोष कुमार- मोतिहारी)
उत्तर :- अभी की जांच रिपोर्ट क्या है. जांच कराकर देख लें. शूगर के मरीज हैं तो अपका शूगर लेवल खाने के पहले 130 और खाने के बाद 180 से ऊपर है तो दवा बदलने की आवश्यकता हो सकती है.
प्रश्न :- शूगर के मरीज हैं. हाथ और पैर में दर्द हो गया है.
(गौरव कुमार- शेखपुरा)
उत्तर :- सबसे पहले शूगर की जांच करा लें. अगर शूगर लेबल नहीं बढ़ा है और दर्द है तो दूसरी दवा की आवश्यकता है.
प्रश्न :- हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव है. गैस की शिकायत बनी रहती है. शौच करने में परेशानी है. (अप्पू कुमार- मसौढ़ी)
उत्तर :- इस प्रकार की शिकायत हेपटाइटिस बी के कारण नहीं है. उसकी समय समय पर जांच कराते रहें. यह बावसीर की शिकायत हो सकती है.
प्रश्न :- मधुमेह के रोगी है. दवा से सुधार हो रहा है. कभी-कभी हिचकी आती है तो छाती में दर्द होने लगता है.
(शैलेंद्र कुमार – सीतामढ़ी)
उत्तर :- अगर आपको नींद आता है, पेट में जलन नहीं है और गैस की दवा से आराम नहीं हो रहा है तो रिडोजिन 10मिग्रा की दवा दिन में तीन बार एक सप्ताह तक लेने से शिकायत दूर हो सकती है.
प्रश्न :- शूगर का लेवल 170 था. बीच में दवा छूट गयी है.पेट में गड़बड़ी है.
(विनय शर्मा- जहानाबाद)
उत्तर :- जो दवा खा रहे हैं उसे बंद नहीं करना है. गैस के लिए एसीलॉक 150 मिग्रा सुबह शाम लें.
प्रश्न :- मेरी माता को छह माह से शूगर की शिकायत है. खाली पेट शूगर लेवल 160 है. आयुर्वेदिक दवा खा रही हैं. क्या यह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकता.
(अमन कुमार- गोपालगंज)
उत्तर:- यह बहुत चिंता की बात नहीं है. शूगर रोग जड़ से समाप्त नहीं होता. खान-पान, टहलना जारी रखे. साथ ही समय समय पर शूगर की जांच कराते रहें.
प्रश्न :- मुझको 10 साल से शूगर की बीमारी है. इंसुलिन ले रहे हैं. खाने के बाद भी शूगर लेबल 200 है. शौच ठीक नहीं होता है.
(प्रमोद कुमार – भागलपुर)
उत्तर :- आप अपने किडनी की जांच कराते रहें. इंसूलिन के साथ भी दवा की आवश्यकता होती है. आपको इंसूलिन के साथ ग्लाइकोमेट-एसआर 500 मिग्रा की दवा सुबह नाश्ता के आधे घंटे पहले लेना चाहिए.
प्रश्न :- मेरा शूगर बढ़ रहा है. पहले 200 से ऊपर चला गया फिर तीन दिन पहले 300 के ऊपर था. क्या इंसूलिन लेना चाहिए.
(वैद्यनाथ सिंह-आरएमएस कॉलोनी)
उत्तर :- अभी इंसूलिन नहीं लें. जो दवा खा रहे है उसे खाते रहे.
प्रश्न :- शूगर की बीमारी है. दवा खा रहे हैं तो वजन तीन किलो बढ़ गया है.
(राज कुमार साह- खगड़िया)
उत्तर :- कभी कभी दवा के कारण भी वजन बढ़ता है. जो दवा खा रहे हैं उससे वजन नहीं बढ़ रहा है. खान-पान को नियंत्रित रखे और व्यायाम करे.
प्रश्न :- मधुमेह का लक्षण क्या है?
(सुशील कुमार मंडल- सुपौल)
उत्तर:- शूगर के प्रमुख लक्षणों मे ज्यादा प्यास,ज्यादा भूख लगना और अधिक पेशाब होना. तेजी से वजन कम होना, चश्मे का पावर जल्दी से बदलना और बार बार घाव होने पर जल्दी ठीक नहीं होना शामिल है.
प्रश्न :- मुझको शूगर और ब्लडप्रेशर दोनों है. इलाज भी करा रहे हैं. गैस की शिकायत हो रहा है. (रतीश झा- बैरगिनिया)
उत्तर :- बिना शूगर का जांच कराये दवा को नहीं बदला जा सकता है. गैस के लिए एसिलॉक 150 मिग्रा सुबह-शाम लें.
प्रश्न :- मेरे पति को शूगर है. दवा भी चल रहा है. लॉकडाउन में जांच नहीं करा पा रहे हैं.
(साधना सिंह- बांका)
उत्तर :- फिलहाल जो दवा चल रहा है उसे जारी रखे. जल्दी जांच करा लें. खाली पेट 130 और खाने के बाद 180 शूगर लेवल है तो ठीक है.
इसके अलावा प्रभात खबर टेली काउंसेलिंग में नदौल से विजय शंकर सिंह, बेगूसराय से सूरज साह, सासाराम से गोरख नाथ सिंह, बक्सर से हरिनारायण सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार सिंह, भागलपुर से आरसी गुप्ता, मसौढ़ी से बरूण कुमार, औरंगाबाद से बसंत प्रसाद, भागलपुर से राजकुमार, नालंदा से जय लाल और सहरसा से बीएन शाही ने मुफ्त चिकित्सीय सलाह लिया.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.