Lauki: लौकी का जूस पीने के 5 सबसे बड़े फायदे
Lauki: लौकी का जूस सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. चलिए जानते हैं लौकी का जूस पीने से होने वाले 5 फायदे के बारे में विस्तार से...
Lauki: लौकी खाना वैसे बहुत कम लोग पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौकी सेहत के लिए कितना लाभकारी है. यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्द के लिए भी काफी गुणकारी है. लोग लौकी का सेवन अलग-अलग प्रकार से करते हैं. आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे लौकी का जूस पीने के लाभ…
लौकी में कौन से पोषक तत्व होते हैं?
लौकी में कैल्शियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, कैलोरी, प्रोटीन, फैट्स, फाइबर, फॉस्फोरस, जिंक जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर आप लौकी का जूस पीते हैं तो यह आपके सेहत के लिए काफी लाभकारी रहेगा.
हार्ट को रखें हेल्दी
अगर आप लौकी का जूस पीते हैं तो हार्ट आपका हेल्दी रहेगा. क्योंकि लौकी में अनेक तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. अगर आप ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं तो लौकी का जूस पी सकते हैं. यह हृदय संबंधित बीमारियों को दूर रखता है.
पाचन को रखें दुरुस्त
लौकी के जूस में फाइबर होता है जो पाचन के लिए फायदेमंद है. अगर आप लौकी का जूस पीते हैं तो पाचन तंत्र मजबूत रहेगा. इसके साथ ही उल्टी, दस्त, कब्ज और अपच आदि से बचा जा सकता है.
Also Read: गर्मी में ज्यादा अदरक खाने के 4 नुकसान
इम्यून बूस्ट करें
लौकी के जूस में विटामिन सी होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, जिससे इन्फेक्शन से होने वाली बीमारियों का खतरा कम होता है. अगर आप आधा गिलास लौकी का जूस पीते हैं तो इम्यून बूस्ट होगा.
वजन घटाएं
लौकी का जूस पीने से वजन को घटाया जा सकता है. क्योंकि लौकी में मौजूद हाइ फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है जिससे भूख कम लगती है और वजन तेजी से घटता है.
डायबिटीज में
जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें लौकी का जूस पीना चाहिए. क्योंकि लौकी में हाई फाइबर और पानी होता है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. अगर आप रोजाना लौकी का जूस पीते हैं तो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
Also Read: पपीते के पत्ते का जूस पीने के 6 सबसे बड़े लाभ
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.