Lemon water, weight loss, immunity, nimbu pani ke fayde nuksan : कई लोग अपने दिन की शुरूआत नींबू पानी (nimbu pani) के साथ करते हैं. तो कई रेस्तरां में भी आपने नींबू को पानी (Lemon water) के साथ परोसते देखा होगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह स्वाद में चटकारा लाने के काम आता है. साथ ही साथ यह कई औषधी गुणों से भरपूर भी है. इम्युनिटी (Immunity) बढ़ाने, वजन घटाने (Lemon water for weight loss) से लेकर कई मामलों में इसे लाभदायक माना गया है. लेकिन, क्या आपको लगता है कि नींबू को पानी के साथ इस्तेमाल करना सही तरीका हो सकता है? आइये जानते है इसके कुछ फायदों और नुकसान (nimbu pani ke fayde nuksan) के बारे में..
खाद्य और पोषण बोर्ड के अनुसार, महिलाओं को प्रति दिन कम से कम 2.5 लीटर और पुरुषों को कम से कम 3.69669 लीटर नींबू पानी का सेवन करना चाहिए. जैसा कि ज्ञात हो पानी हाइड्रेशन का सबसे अच्छा तरीका है. कुछ लोगों को केवल पानी पीना सही नहीं लगता. अत: इसमें नींबू मिला देने से स्वाद में बदलाव के साथ हेल्थ ड्रिंक के रूप में इसका सेवन कर सकते है.
नींबू जैसे खट्टे फल में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. यही कारण है कि इसे इम्युनिटी बढ़ाने का अच्छा पेय पदार्थ माना गया है. यह एक प्रकार का एंटीऑक्सिडेंट है जो हमारी कोशिकाओं को क्षति पहुंचने से भी बचाता है. विटामिन सी सामान्य कोल्ड को रोकने में भी लाभदायक है. यही नहीं विटामिन सी हृदय रोग और स्ट्रोक और निम्न रक्तचाप के जोखिम से भी हमें बचाता है.
संयुक्त राज्य के कृषि विभाग के स्रोत के अनुसार, एक नींबू का रस हमें लगभग 18.6 मिलीग्राम विटामिन सी प्रदान करता है. जबकि वयस्कों को प्रतिदिन 65 से 90 मिलीग्राम है की जरूरत होती है.
कई शोध में पता चला है कि नींबू में पाए जाने वाला पॉलीफेनोल एंटीऑक्सिडेंट हमारे वजन को कम करने में मददगार है. जिससे मोटापे को दूर भगाया जा सकता है.
नींबू में पाया जाने वाला विटामिन सी त्वचा की झुर्रियों को कम करने, उम्र बढ़ने से बचाने और धूप से होने वाले चेहरे नुकसान को कम करने आदि में मददगार है.
नींबू हमारे पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है. कई अध्ययनों से मालूम चला है कि रोजाना सुबह एक ग्लास गुनगुने पानी के साथ नींबू के मिश्रण का सेवन करने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है.
मांस-मछली खाने के बाद या आपके मुंह से लगातार बदबू आती है तो नींबू इस समस्या को दूर भगाने में सहायक है.
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड किडनी स्टोन में भी लाभदायक है. साइट्रिक एसिड में पाया जाने वाला साइट्रेट मूत्र को कम एसीडीक बनाता है. यह हमारे अंदर मौजूद पथरी को छोटे टूकड़ों में तोड़ कर पेशाब के रास्ते बाहर निकालने में प्रभावी है.
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.