खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार

सर्दी के मौसम में क्या आप भी सीमित मात्रा में पानी पीते हैं? आपका जवाब अगर हां है तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. आपकी इस बुरी आदत का असर स्किन से लेकर शरीर के अंदरूनी अंगों तक पर पड़ सकता है.आइये जानते हैं कि क्यों सर्दी में कम पानी पीना खतरनाक है और इसके क्या साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं.

By Neha Singh | December 27, 2023 11:17 AM
undefined
खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 11
शरीर को हाइड्रेटेड रखना जरूरी

सर्दी के मौसम में यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो यह आपके खुद के हेल्थ के लिए अलार्मिंग सिचुएशन है. बाहर के तापमान में कमी और अत्यधिक नमी होने की वजह से प्यास महसूस नहीं होती. फिर भी शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है. इसे इग्नोर करने से कई हेल्थ प्रॉब्लम्स आ सकते हैं.

खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 12
किडनी पर सीधा असर

किडनी एक ऐसा अंग है जो हमारे ब्लड को फिल्टर करता रहता है. यह प्रॉपर काम करे, इसके लिए शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा जरूरी है. पानी कम पीने पर किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. कम पानी पीने की बुरी आदत धीरे-धीरे हमें किडनी की बीमारी और अंततः किडनी फेलियर की तरफ ले जाती है.

खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 13
यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन

कम पानी पीने वालों में यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं, क्योंकि पानी की मात्रा कम होने से यूरिन के साथ बैक्टीरिया और अन्य टॉक्सिंस शरीर के बाहर नहीं निकल पाते हैं. इनके जमा होने से यूरिनरी ट्रैक में इंफेक्शन होता है और यूरिन में जलन जैसी समस्या भी हो सकती है.

खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 14
कब्ज और इनडाइजेशन की समस्या

भोजन अच्छी तरह से पचे इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है. जिन लोगों को पहले से कब्ज की समस्या होती है, उन्हें ठंड के सीजन में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के निदान के लिए सुबह नींद खुलने के बाद हल्के गर्म पानी का सेवन काफी फायदेमंद होता है.

खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 15
लो बीपी के मरीजों में ज्यादा खतरा

यदि आपको बीपी लो होने की समस्या रहती है तो कम पानी पीना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. खासतौर पर ठंड के दिनों में जब प्यास नहीं लगती तो पानी का इनटेक कम हो जाता है. इसका असर बीपी पर पड़ता है और चक्कर आ सकते हैं. इस वजह से अचानक बीपी लो भी हो सकता है.

खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 16
हो सकती है एसिडिटी

स्वस्थ्य व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 3 लीटर पानी पीने की आवश्यकता होती है. सर्दियों में लोग कम पानी पीते हैं. इसका असर पाचन क्षमता पर पड़ता है. एसिडिटी की समस्या हो सकती है. यदि एसिडिटी की समस्या पहले से है तो ठंड में यह और गंभीर हो सकती है.

खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 17
सिरदर्द की समस्या

कम पानी पीने वालों में सिरदर्द की समस्या काॅमन प्रॉब्लम है. इसकी वजह शरीर में डिहाइड्रेशन होना है. क्योंकि शरीर का 70% हिस्सा पानी ही होता है. इसलिए इसे मेंटेन रखें.

Also Read: New Year Party के लिए ट्राई करें ये नेल आर्ट,आपके लुक को कई गुना करेगा इनहेंस
खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 18
छिनेगी चेहरे की चमक

आपकी स्किन की सेहत भी पानी पर डिपेंड करती है. स्किन का हाइड्रेटेड रहना जरूरी है ताकि यह चमकदार और ग्लोइंग बनी रहे. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से चेहरे की चमक बरकरार रहती है. ऐसा एक्सपर्ट का भी मानना है. अगर आप कम पानी पीते हैं तो चेहरे की चमक छिन सकती है.

Also Read: Baby Care Tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल
खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 19
वजन बढ़ने की समस्या

ठंड में कम पानी पीने से वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है. ठंड में कम पानी पीने की वजह से पेट खाली रहता है. इस वजह से भूख अधिक लगती है. भूख लगने से हम ज्यादा खाते हैं और वजन बढ़ जाता है.

खतरनाक है विंटर सीजन में कम पानी पीने की आदत, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो तुरंत करें सुधार 20
थकान होना

शरीर में कम पानी पीने से थकान होने की समस्या होती है. कम पानी पीने से शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. इस कारण थकान और कमजोरी का एहसास होता है. कम पानी पीने से दिमाग भी थका हुआ महसूस करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version