17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Low Blood Sugar को कैसे करें नॉर्मल, क्या है डॉक्टर्स की राय? जानें

Low Blood Sugar: ब्लड शुगर लेवल का अचानक कम हो जाना हाइपोग्लाइसीमिया कहलाता है. ऐसी स्थिति में ये कभी कभी जानलेवा भी हो सकता है. ब्लड शुगर लेवल के कम होने पर डॉक्टर का सलाह लें और तुरंत इन उपायों को अपनाएं.

Low Blood Sugar: डायबिटीज के मरीजों में जितना शुगर का बढ़ना खतरनाक है, उतना ही खतरनाक शुगर लेवल का घटना भी जानलेवा होता है. ब्लड शुगर लेवल का अचानक कम हो जाना हाइपोग्लाइसीमिया कहलाता है. इस स्थिति में मरीज का शुगर इतने स्तर तक कम हो जाता है कि वो कई बार बेहोश भी हो जाते है. आमतौर पर ये समस्या डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा होती है, लेकिन कई बार सामान्य लोग भी इसके शिकार हो जाते हैं.

ब्लड शुगर लेवल/हाइपोग्लाइसीमिया के क्या हैं लक्षण

  • चक्कर आना

  • आंखों के आगे अंधेरा छा जाना

  • सिर दर्द

  • पसीना निकलना

  • कमजोरी

  • शरीर में कंपकंपी

लो ब्लड शुगर को कैसे मैनेज करें

अचानक शुगर लेवल कम होने पर कमजोरी के साथ शरीर में झुनझुनी या टिंगलिंग का भी एहसास होता है. ब्लड शुगर लेवल के घटने पर अगर तुरंत इसे ठीक नहीं किया जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है. ऐसी में लो ब्लड शुगर को कैसे सामान्य किया जाए इसके बारे में विस्तार से जानिए-

इन चीजों के सेवन करने से नॉर्मल होगा शुगर

ब्लड शुगर को मेनटेन करने के लिए आपको कम से कम 15 ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स का सेवन तुंरत करना चाहिए. इसके लिए आप इनमें से कोई चीज खा/पी सकते हैं-

  • आधा कप संतरे का जूस पिएं

  • 1 चम्मच शहद चाट कर खाएं

  • 4-5 नमक वाले बिस्किट खाएं

  • 3-4 ग्लूकोज टैबलेट्स खाएं या मीठी हार्ड कैंडी खाएं

  • 2 चम्मच चीनी और पानी का घोल पिएं

  • कुकीज खाएं

  • ताजे फल या ड्राई फ्रूट्स खाएं

  • 2 चम्मच किशमिश

  • 1 कप दूध

Also Read: Prevent Hair Fall: बालों के झड़ने से हैं परेशान हैं तो अपने डाइट में ये करें शामिल
20 मिनट बाद चेक करें ब्लड शुगर

इनमें से कोई एक चीज लेने के 20 मिनट बाद अपना ब्लड शुगर लेवल फिर से चेक करें. अगर आपका शुगर लेवल नहीं बढ़ा है, तो ऊपर बताए गए आहारों में से फिर कोई एक आहार लें, ताकि आपको पर्याप्त कार्बोहाइड्रेट मिले और आपका शुगर लेवल सामान्य हो सके. अब तक आपने ये जाना कि अगर ब्लड शुगर लेवल घटता है तो ऐसा स्थिति में आपको क्या करना चाहिए. आगे आपको ये भी जानना महत्वपूर्ण है कि ऐसा दोबारा न हो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए.

  • रोजाना समय पर 3 बार का खाना जरूर खाएं

  • 4-5 घंटे से ज्यादा समय तक भूखे या बिना कुछ भी खाए-पिए न रहें।

  • रोजाना कम से कम 30 मिनट से लेकर 1 घंटे एक्सरसाइज जरूर करें।

  • अपना ब्लड शुगर लेवल रेगुलर चेक करते रहें.

  • महीने में कम से कम 1 बार अपने डॉक्टर से सलाह लें

  • सीमित मात्रा में ही शराब का सेवन करें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें