Mangoes: इन 5 लोगों को नहीं खाना चाहिए आम

Mangoes: आम भला किसे खाना पसंद नहीं होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं सभी के लिए आम फायदेमंद नहीं होता है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे किन लोगों को आम खाने से बचना चाहिए.

By Shweta Pandey | June 23, 2024 10:33 AM

Mangoes: आम का सीजन जारी है. आम खाने में स्वादिष्ट और पौष्टिक से भरा हुआ फल है. इतना ही नहीं आम को “फलों का राजा” भी कहा जाता है. यह न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं. आम में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी9, विटामिन ई, फाइबर, पोटैशियम, आयरन, कॉपर और मैग्नीशियम आदि पाए जाते हैं जो शरीर के लिए जरूरी है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे आम से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में…

डायबिटीज में

जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें आम का सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि आम खाने से ब्लड शुगर बढ़ सकता है. जिससे आपको दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. इसलिए कभी भी हाई डायबिटीज के मरीजों को आम का सेवन नहीं करना चाहिए.

IBS में

आम का सेवन IBS (Irritable Bowel Syndrome) और एसिडिटी की समस्या में नहीं करनी चाहिए. क्योंकि यह आपके परेशानियों को और भी बढ़ा सकता है. ऐसे में कभी भी आईबीएस और एसिडिटी से जूझ रहे लोग आम न खाएं.

Also Read: दही में नमक मिलाकर खाने के नुकसान, जानिए कब और कैसे करें इसका सेवन

साइनस में

अगर आप साइनस से जूझ रहे हैं तो आम न खाएं. क्योंकि यह आपकी बीमारी को और भी बढ़ा सकता है. इसलिए जो भी लोग साइनस से परेशान हैं उन्हें आम खाने से बचना चाहिए.

गठिया में

आज के समय में लोग गठिया से सबसे अधिक परेशान हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में आते हैं जो गठिया से जूझ रहे हैं तो भूलकर भी आम न खाएं. क्योंकि आम में मौजूद पोषक तत्व आपके बीमारी को और भी बढ़ा सकते हैं.

वेट लॉस में

जो लोग मोटे हैं उन्हें आम का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि आम खाने से वजन तेजी से बढ़ता है. ऐसे में वजन कम करने में लगे हुए हैं तो आम से दूरी बनाकर रखें.

Also Read: पैनिक अटैक के शुरुआती लक्षण

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version