Corona से लड़ने का कारगार हथियार बना मास्क, जानें नये शोध में क्या हुआ खुलासा

face mask, coronavirus : कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क सबसे सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है. हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिंग और बार-बार साबुन से हाथ धोना हमें काफी हद तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकता है.

By SumitKumar Verma | June 13, 2020 1:29 PM

face mask, coronavirus : कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क सबसे सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है. हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिंग और बार-बार साबुन से हाथ धोना हमें काफी हद तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकता है.

शोध के मुताबिक, आबादी के 75 प्रतिशत लोग यदि मास्क पहनते हैं तो कोविड-19 के प्रजनन संख्या को काफी हद तक रोका जा सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा लॉकडाउन के बिना भी संभव है. रिसर्च में इस बात के सही साबित होने के बाद कोरोना के संक्रमण से बचने का सही उपाय मास्क पहनना बताया जा रहा है.

इस शोध के मुताबिक, “अगर जनता द्वारा व्यापक तौर पर फेसमास्क का उपयोग किया जाये, सामाजिक दूरी का सही तरीके से पालन किया जाये और कुछ ढील के साथ लॉकडाउन भी जारी रखा जाये, तो आर्थिक गतिविधियों को सुचारू करके अर्थव्यवस्था को भी ट्रैक पर लाया जा सकता है. इसका सीधा असर देश की इकोनॉमी पर पड़ेगा. वैक्सीन पर शोध कर रहे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग के रिचर्ड स्टट ने उक्त बातें कही हैं.

अंग्रेजी वेबसाइट ईटी में छपी खबर के मुताबिक, यह रिसर्च उस सिद्धांत पर किया गया है, जो यह कहता है कि खांसने या छींकने पर हवा में जो ड्रॉपलेट बनते हैं, वे कोरोना वायरस के संक्रमण का कारण हैं. शोध में पाया गया कि जब लोग सार्वजनिक रूप से मास्क पहनते हैं, तो यह वायरस के संक्रमण संख्या को कम करने में दोगुना प्रभावी होता है. इस दौरान एयरबोर्न ड्रापलेट के माध्यम से प्रजनन और संक्रमण की संख्या बेहद कमी पायी गयी. यदि शरीर में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद भी मास्क पहना जाये तो लॉकडाउन के साथ, अगले 18 महीनों में इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुरू में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मास्क के उपयोग को ज्यादा प्रभावी नहीं बताया था. हालांकि, उनका दृष्टिकोण भी मास्क को लेकर इस महीने बदला नजर आया और उन्होंने मास्क को अनिवार्य बता दिया. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मास्क के कारगर साबित होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही मास्क नहीं पहनने पर कई सरकारों ने जुर्माने की व्यवस्था भी की है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version