Mathura Chikungunya News : मथुरा भी नहीं रहा चिकनगुनिया के प्रकोप से अछूता, वृंदावन में मिला पहला मरीज़
Mathura Chikungunya News : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में चिकनगुनिया बुखार का पहला केस वृंदावन में मिला है.
Mathura Chikungunya News : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में चिकनगुनिया बुखार का पहला केस वृंदावन में मिला है. केस के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग चौक करना हो गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम के साथ मरीज का हाल-चाल जाना और क्षेत्र में कीटनाशक दबाव का छिड़काव करने के कड़े निर्देश जारी किए.
Mathura Chikungunya News : मौसम बदलने पे फैलती हैं मच्छरजनित बीमारियां
क्षेत्र में हर जगह बारिश के कारण जल भराव और बदलते मौसम में सर्दी जुकाम एवं मच्छर जनित बीमारियों का असर दिखने लगा है और डेंगू एवं मलेरिया के मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बार जिले में पहला चिकनगुनिया का मरीज मिला है, जिसने स्वास्थ्य टीम सहित लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है.
Mathura Chikungunya News : रिपोर्ट पाज़िटिव आने पर जारी किया अलर्ट
मरीज वृंदावन के रामानुज, 12 वर्ष की आयु के हैं और चिकनगुनिया की चपेट में आ गए हैं. रामानुज को तेज बुखार के साथ और भी लक्षण पाए गए जिसके बाद पहले कीट के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग ने चिकनगुनिया की जांच की और रिपोर्ट पॉजीटिव आई. रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम में अलर्ट जारी कर दिया.
Mathura Chikungunya News : CMO के निर्देश के बाद हुआ कीटनाशक का छिड़काव
सीएमओ डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने इस बात की सूचना दी और और जिस क्षेत्र में मरीज मिला है, वहां कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए उसके साथ ही आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. चिकनगुनिया संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है चिकनगुनिया डेंगू और मलेरिया के लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं इसीलिए इनमें अंतर कर पाना मुश्किल होता है और इनके लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से जांच करवानी आवश्यक होती है ताकि समय पर इलाज हो सके.
चिकनगुनिया का बुखार एडीज इजिप्टी और ऐड एल्बोपिक्टस मच्छरों के काटने से फैलता है डेंगू की तरह चिकनगुनिया शारीरिक संपर्क के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं संक्रमित होता है लेकिन यह ब्लड ट्रांसमिशन के जरिए फैल सकता है. चिकनगुनिया के लक्षण संक्रमण के तीन से सात दिनों के बीच दिखने लगते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.