Tulsi Benefits : तुलसी के पत्तों के फायदे के बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है, लेकिन या हर घर में मिलने वाले पौधे जिनका न केवल धार्मिक महत्व होता है, बल्कि आयुर्वेद ने इस पौधे के गुणों का लोहा माना है. तुलसी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं और इनमें मौजूद पोषक तत्व आपको कई खतरनाक रोगों से बचाते हैं.
Tulsi Benefits : तुलसी में पाए जाते हैं यह गुण
- तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं और यह शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं.
- तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर को सूक्ष्म जीवन से होने वाले संक्रमण और खतरे से बचाते हैं.
- तुलसी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जलन और सूजन को रोकते हैं.
- तुलसी को कई संक्रामक और बीमारियों में भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे की सर्दी, जुकाम में काढ़ा बनाकर या चाय में डालकर पीने से सर्दी जुकाम जैसे संक्रामक ठीक हो जाते हैं.
- रोजाना सुबह तुलसी के पांच पत्ते चबाने से शरीर कोई नुकसान पहुंचाने वाले कई तरह के संक्रमण से बचा जा सकता है.
- तुलसी के पत्तों का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं जैसे कि कब जे नहीं होता है.
- और अगर आपके कान में दर्द होता है तो तुलसी के पत्तों का रस फायदा कर सकता है लेकिन बिना चिकित्सक से सलाह लिए किसी भी तरह की तरह में पदार्थ को कान में डालने से बचें.
- लीवर और किडनी के फंक्शन के सुधार में भी तुलसी फायदा करती है.
- तुलसी के पत्तों को खाने से शरीर में से विशाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं और त्वचा में चमक आती है.
- तुलसी के रस को चेहरे पर मुंहासे और दानों में लगाने से भी लाभ मिलता है.
- Also Read : Train News: दीपावली व छठ में दिल्ली से घर आना हुआ आसान, चलेगी वंदेभारत व तेजस ट्रेन
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.