Menstruation Old Women: महिलाओं में क्या 50 साल की उम्र के बाद भी माहवारी होना सही होता है?

Menstruation After Fifty Years Of Age: माहवारी की शुरुआत लड़कियों में 12 साल की उम्र के बाद हो जाता है जो 50 साल की उम्र में बंद हो जाता है. लेकिन अगर किसी महिला को 50 साल की उम्र में माहवारी आ रहा है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए...

By Shweta Pandey | September 24, 2024 3:58 PM
an image

Menstruation After Fifty Years Of Age: माहवारी जिसे मासिक धर्म कहा जाता है इसका आना महिलाओं के लिए जरूरी होता है. लड़कियों में माहवारी आने की उम्र 11 साल है. कुछ लड़कियों को मासिक धर्म 12 साल के बाद शुरू होता है जो कि 45 साल से लेकर 50 साल की उम्र तक रहता है. लेकिन अगर लड़कियों और महिलाओं को पीरियड यानी माहवारी न हो तो कई सारी सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन वहीं 50 साल की उम्र के बाद भी महिला को माहवारी आते हैं तो यह बीमारी की ओर संकेत देता है. चलिए हम इस लेख के जरिए जानेंगे क्या 50 साल की उम्र के बाद माहवारी का होना नॉर्मल है?

क्या 50 साल की उम्र के बाद भी माहवारी होना सही होता है?

माहवारी 40 साल के बाद महिला महिलाओं में आना कम हो जाता है, जिसे मेनोपॉज कहा जाता है. 50 की उम्र में महिलाओं में माहवारी आना बंद हो जाता है. लेकिन कुछ महिलाओं को अगर 50 साल की उम्र के बाद भी माहवारी आ रहे हैं तो हो यह चिंता का विषय हो सकता है. बहुत से महिलाओं को 50 साल की उम्र के बाद हैवी ब्लीडिंग हो रहा है तो यह उनके सेहत के लिए सही नहीं है. क्योंकि 50 साल की उम्र के बाद माहवारी के दौरान हैवी ब्लीडिंग होना किसी बीमारी की ओर इशारा कर सकता है.
Also Read: माहवारी के कितने दिन बाद कोई महिला गर्भवती होती है?

माहवारी बंद होने का सही उम्र

माहवारी जिसे मासिक धर्म भी कहा जाता है यह 12 साल की उम्र से आना लड़कियों में शुरू हो जाता है और महिलाओं में 50 साल की उम्र में बंद हो जाता है. अगर किसी महिला को 50 साल की उम्र के बाद ही माहवारी आ रहा है और इस दौरान हैवी ब्लीडिंग हो रहा है तो उसे तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए.
Also Read: महिलाओं में मिसकैरेज क्यों होता है

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version