Menstruation cycle: किसी भी महिला में मासिक धर्म कितने दिन तक रहना चाहिए?
Menstruation cycle: लड़कियों को मासिक धर्म 12 साल से लेकर 15 साल के बीच में शुरू हो जाता है. हालांकि कुछ लड़कियों में मासिक धर्म 8 साल की उम्र से भी शुरू हो जाते हैं. यहीं नहीं 50 साल की उम्र के बाद यह मासिक धर्म आना भी बंद हो जाता है.
Menstruation cycle: मासिक धर्म यानी माहवारी लड़कियों की जिंदगी का अहम हिस्सा होता है. माहवारी लड़कियों को हर महीने में एक बार जरूर आता है. जिसे आमभाषा में मासिक धर्म चक्र कहा जाता है. किसी का मासिक धर्म चक्र 2 दिन बना रहता है तो कुछ महिलाओं में पीरियड 4-5 दिनों तक रहता है. चलिए जानते हैं कोई भी महिला में पीरियड कितने दिनों तक रहना चाहिए.
मासिक धर्म किस उम्र में हो जाता है शुरू
लड़कियों को मासिक धर्म 12 साल से लेकर 15 साल के बीच में शुरू हो जाता है. हालांकि कुछ लड़कियों में मासिक धर्म 8 साल की उम्र से भी शुरू हो जाते हैं. यहीं नहीं 50 साल की उम्र के बाद यह मासिक धर्म आना भी बंद हो जाता है. हर महीने यह मासिक धर्म हर 28 दिन में आता है और कुछ लड़कियों में यह 35 दिन में भी आता है.
मासिक धर्म कितने दिनों तक रहना चाहिए?
मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो प्रजनन प्रणाली के स्वस्थ होने का संकेत देता है. मासिक धर्म की अवधि उम्र के अनुसार अलग-अलग होती है. एक कम उम्र की मासिक धर्म की अवधि एक महिला की तुलना में अगल होती है. सामान्य मासिक धर्म लड़कियों और महिलाओं में 2 से 7 दिनों तक रह सकता है.
Also Read: आप भी समझिए शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत को
मासिक धर्म क्या है?
फिलहाल याद हो कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. यह 12 साल से लेकर 15 साल के बीच में लड़कियों में आना शुरू हो जाता है. इस दौरान कुछ लड़कियों को कई सारी परेशानियों से भी जूझना पड़ता है. हालांकि मासिक धर्म आना भी लड़कियों में बेहद जरूरी होता है. यह दूसरी बात है कि महिलाओं को पेट में दर्द, ऐंठन आदि से सामना करना पड़ता है.
Also Read: ये हैं अंजीर का जूस पीने के 5 फायदे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.