Menstruation Early: माहवारी यानी मासिक धर्म (Menstruation) आना लड़कियों (Girls) में जरूरी होता है. लेकिन कुछ लड़कियों में माहवारी बहुत ही जल्दी शुरू हो जाता है. जहां हमारे भारत में लड़कियों में मासिक धर्म की शुरुआत 12 साल की उम्र से हो जाती है तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका में 16-17 साल की उम्र में आना शुरू हो जाता है. क्या आपने कभी सोचा है कि लड़कियों में पीरियड यानी माहवारी 9 साल से पहले क्यों शुरू हो जाता है. चलिए जानते हैं लड़कियों में क्यों जल्दी माहवारी आने लगा है…
लड़कियों में क्यों जल्दी माहवारी आने लगा है?
अब कुछ लड़कियों में माहवारी 9 साल की उम्र में आना शुरू हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि जामा नेटवर्क ओपन जर्नल ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक रिसर्च की जिसके अनुसार अमेरिका में लड़कियों को पहला मासिक धर्म 1950 और 60 के दशक की तुलना में औसतन लगभग 6 महीने पहले आ रहा है. अब फिर नेटवर्क ओपन जर्नल के रिसर्च के अनुसार अभी लड़कियों में 9 साल की उम्र से ही माहवारी आना शुरू हो जा रहा है. 9 साल की उम्र से पहले माहवारी आने वाली लड़कियों की संख्या दोगुना से भी ज्यादा हो गई है.
Also Read: पैरों की नसें क्यों दिखाई देती हैं?
लड़कियों में कम उम्र में माहवारी आने का मुख्य कारण
आज के समय में 9 साल की उम्र की लड़कियों में माहवारी आना शुरू हो जाता है. इसके पीछे का कारण पीसीओएस भी हो सकता है. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) की वजह से भी माहवारी लड़कियों में कम उम्र में आने लगता है. इसके अलावा लड़कियों में कम उम्र में माहवारी आने का अन्य कारण अनुचित तनाव, पोषण की कमी, अनियोजित आहार भी हो सकता है. इसलिए सभी लड़कियों को अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन्हें खेल या अत्यधिक व्यायाम भी करना चाहिए.
Also Read: बनाना शेक पीने के क्या हैं फायदे और पीने के सही समय
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.