Menstruation News: माहवारी के कितने दिन बाद कोई महिला गर्भवती होती है?
Menstruation Latest News: मासिक धर्म जिसे माहवारी कहा जाता है इसका आना महिलाओं और लड़कियों के लिए सबसे जरूरी होता है. चलिए जानते हैं माहवारी के कितने दिन का कोई महिला गर्भवती होती है?
Menstruation Latest News: मासिक धर्म यानी माहवारी के दिनों में लड़कियों और महिलाओं को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है. कुछ महिलाओं में तो हैवी ब्लीडिंग होती है जो कि उनके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि माहवारी के कितने दिन बाद कोई भी महिला गर्भवती होती है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे मासिक धर्म के कितने दिन बाद कोई भी महिला गर्भवती हो सकती है?
माहवारी के कितने दिन बाद कोई महिला गर्भवती होती है?
आमतौर पर बहुत कम महिलाओं को आज भी माहवारी और इससे जुड़ी अन्य मिथ के बारे में जानकारी होगी. क्योंकि जानकारी के अभाव के कारण ही महिलाओं को कई बार अनेकों परेशानियों से जूझना पड़ता है. माहवारी के बाद गर्भवती होने की संभावना मासिक धर्म कि तारीख और ओव्यूलेशन के समय पर निर्भर करती है.
Also Read: जानिए किस उम्र के बाद लड़कियों और महिलाओं में माहवारी आना बंद हो जाता है?
जिन महिलाओं की माहवारी चक्र 28 दिन का होता है और मासिक धर्म खत्म होने के 12वां, 13वां और 14 दिन उनमें गर्भवती होने की संभावना अधिक होती है. वहीं जिन लड़कियों का मासिक धर्म चक्र 21 दिन का होता है तो तो उनमें 7वां दिन ओव्यूलेशन होने की संभावना रहती है. लेकिन जिन महिलाओं का मासिक धर्म चक्र 35 दिन का है, तो उनमें 21वें दिन ओव्यूलेशन होगा और गर्भवती होने की संभावन सबसे अधिक होती है.
माहवारी कितने दिन तक रहता है?
बहुत से लड़कियों को यह भी जानकारी नहीं रहती है कि पीरियड यानी माहवारी कितने दिन तक रहता है तो आपको बाद दें आमतौर पर तो माहवारी एक लड़की और महिला में 2 से 7 दिन तक रहता है लेकिन यह हर महिला में अलग-अलग हो सकता है. अधिकतर लड़कियों में माहवारी चक्र 21 से 35 दिन के बीच रहता है.
Also Read: माहवारी के दिनों में पैड की जगह कपड़ा लेने से होने वाले नुकसान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.