Menstruation Missed: माहवारी एक लड़की और महिला की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. लेकिन कई बार देखा जाता है कि माहवारी मिस हो जाता है जिसके कारण महिलाओं के दिमाग में सबसे पहले यही आता है कि कहीं वह प्रेग्नेंट तो नहीं हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माहवारी कई कारणों से भी लेट हो सकती हैं. चलिए हम इस लेख के जरिए जानते हैं माहवारी लेट आने के पीछे का कारण…
तनाव
माहवारी मिस या फिर लेट आने के पीछे का कारण जरूर नहीं है कि आप प्रेग्नेंट हो. कई बार माहवारी लेट होने के पीछे का कारण तनाव भी होता है. जी हां, जब महिलाएं अत्यधिक तनाव लेती हैं तो इसका असर शरीर में गोनैडोट्रोपिन-रिलीजिंग हार्मोन पर पड़ता है. यहीं हार्मोन ओव्यूलेशन और मासिक धर्म चक्र को नियंत्रित करने का काम करता है. लेकिन तनाव लेने के कारण माहवारी लेट और मिस हो जाता है.
मेनापॉज
माहवारी मिस और लेट आने का कारण मेनापॉज भी होता है. कई बार महिलाओं में मेनापॉज के समय माहवारी लेट या फिर मिस हो जाता है. प्रीमेनोपॉज फेज से जूझ रही महिलाओं की पीरियड लेट और मिस होते रहते हैं. ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए.
Also Read: प्रेगनेंसी के दिनों में खाएं ये चीजें, हष्ट-पुष्ट बच्चा होगा पैदा
खराब लाइफस्टाइल
महिलाओं में माहवारी मिस होने का एक कारण खराब लाइफस्टाइल भी है. कई बार देखा गया है कि महिलाएं घर के कामकाज में इस तरह बिजी हो जाती हैं, जिसके कारण कुछ खाने का समय नहीं मिलता है. इसका सीधा असर पीरियड्स पर भी पड़ता है.
Also Read: नवरात्रि व्रत के दौरान इन 3 बातों का रखें खास ध्यान, कोसों दूर रहेंगी बीमारियां
वजन में बदलाव
माहवारी मिस होना या फिर लेट होने के पीछे का कारण वजन में बदलाव भी हो सकता है. कई बार महिलाओं का वजन घटने या फिर बढ़ने लगता है जिसका असर मासिक धर्म यानी माहवारी पर भी पड़ता है.
दवाओं का बुरा असर
माहवारी मिस होने का कारण दवाओं की बुरा असर भी हो सकात है. गर्भनिरोधक दवाएं, एंटीडिप्रेसेंट, एंटीसाइकोटिक्स, थायरॉइड की दवाएं भी माहवारी पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. इन दवाओं के बुरा असर के कारण भी माहवारी लेट हो सकता है.
Also Read: मिनटों में साफ हो जाएगा पेट, बस अपनाएं प्रेमानंद जी महाराज का ये टिप्स
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.