Menstruation Stop: मासिक धर्म (Menstruation) जिसे आमतौर पर माहवारी कहा जाता है जो महिलाओं की लाइफ का एक काफी जरूरी हिस्सा होता है. माहवारी हर माह नियत समय पर लड़कियों और महिलाओं मे होते हैं. लड़कियों में मासिक धर्म 12 से 13 साल के बीच से फीमेल में शुरू हो जाता है जो एक उम्र के बाद बंद भी हो जाता है जो मेनोपॉज कहा जाता है. चलिए जानते हैं क्या है मेनोपॉज और किस उम्र के बाद लड़कियों और महिलाओं में माहवारी आना बंद हो जाते हैं..
क्या है मेनोपॉज
मेनोपॉज महिलाओं में होने वाला एक समान्य प्रक्रिया है जो एक उम्र के बाद महिलाओं में पाए जाते हैं. एक समय आता है जब महिलाओं में पीरियड बंद हो जाता है जिसके बाद उनमें कंसीव करनी की संभावनाएं कम हो जाती हैं जिसे मेनोपॉज कहा जाता है.
मेनोपॉज के लक्षण क्या है?
मेनोपॉज की समस्या होने में एक लंबा समय लगता है इस दौरान कई महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं और उनकी मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है. मेनोपॉज के दौरान रात में पसीना आता है, मूड स्विंग, चिड़चिड़ाहट, स्ट्रेस, हॉट फ्लेशेज बार बार यूरिन आना, नींद बाधित होना, स्किन पर रुखापन और साथ ही वजन बढ़ने लगता है.
Also Read: माहवारी के दिनों में पैड की जगह कपड़ा लेने से होने वाले नुकसान
मासिक धर्म बंद होने का सही उम्र क्या है?
महिलाओं में मेनोपॉज की शुरुआत वैसे 42 साल की उम्र के बाद शुरू हो जाती है लेकिन 45 से 50 साल के बीच महिलाओं में पीरियड यानी मासिक धर्म आना बंद हो जाता है. मेनोपॉज से पहले मासिक धर्म आना कम हो जाते हैं और फिर एक समय के बाद यह पूरी तरह से बंद हो जाता है.
Also Read: क्या डायबिटीज से भी अंधापन होता है? जानिए डायबिटिक रेटिनोपैथी बीमारी के लक्षण और बचाव
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.