Loading election data...

Menstruation Symptoms: पीरियड आने के 7 संकेत

Menstruation Symptoms: पीरियड (मासिक धर्म) का अगर आप इंतजार कर रही हैं और यह जानना चाहती हैं कि कैसे जानें कि पीरियड आने वाला है तो चलिए जानते हैं पीरियड के संकेत...

By Shweta Pandey | August 6, 2024 1:19 PM
an image

Menstruation Symptoms: पीरियड सभी फीमेल की जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. महीने होने वाले पीरियड्स के दौरान सभी महिलाओं को अलग-अलग परेशानियों से गुजरना पड़ता है. वहीं मासिक धर्म आने के 3 से 4 दिन पहले से ही महिलाओं को इसके कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं. कुछ महिलाओं में पीरियड्स आने से पहले पैरों में दर्द, सफेद पानी और पेट में ऐंठन शुरू हो जाते हैं. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे मासिक धर्म (पीरियड्स) आने के संकेत के बारे में…

पेट के निचले हिस्से में दर्द

मासिक धर्म यानी पीरियड आने का सबसे पहला संकेत होता है पेट के निचले हिस्सा में हल्का-हल्का दर्द शुरू हो जाना. इसके बाद यह दर्द धीरे-धीरे तेज हो जाएगा साथ ही पीरियड भी आना शुरू हो जाता है.

पीठ में दर्द

पीरियड आने से पहले महिलाओं के पीठ मे दर्द और पूरे शरीर में ऐंठन शुरू हो जाता है. अगर आप भी अपने पीरिडय का इंतजार कर रही हैं तो आपको बता दें पीरियड आने से पहले आपके पीठ में दर्द होने लगेगा.

स्तन में दर्द

मासिक धर्म आने का लक्षण स्तन में दर्द है. अगर आप अपने पीरियड आने का इंतजार कर रही हैं तो इसका सबसे बड़ा संकेत स्तन में हल्का दर्द होगा.

सिरदर्द

पीरियड आने से पहले सिरदर्द होने लगता है. अगर आप पीरियड का इंतजार कर रही हैं तो सिरदर्द आपको होगा.

Also Read: रस्सी कूदकर कैसे घटाएं वजन, जानिए रस्सी कूदने का सही समय क्या है?

जोड़ों में दर्द

पीरियड आने पहले आपके जोड़ों में दर्द होने लगेगा. जिन महिलाओं का पीरियड मिस हो गया है तो हो सकता है कि शरीर में खून की कमी हो गई है. ऐसे में अगर आपका पीरियड आने वाला होगा तो आपके जोड़ों में दर्द होने लगेगा.

थकान महसूस होना

पीरियड आने से पहले आपको आपको थकान महसूस होगा. क्योंकि पीरियड आने से पहले पैरों में दर्द के साथ-साथ आपको थकान जैसा लगेगा.

मूड में बदलाव

मासिक धर्म यानी पीरियड आने से पहले महिलाओं के मूड में बदलाव शुरू हो जाते हैं. जी हां, पीरियड का यह सबसे बड़ा संकेत होता है मूड में बदलाव होना.

Also Read: उल्टा सोने के 5 सबसे बड़े नुकसान जान हो जाएंगे हैरान

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version