17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mental Health: अपनी ओवर थिंकिंग को कम करने के लिए अपनाएं ये प्रभावी तरीके

Mental Health: अगर आप भी छोटी-छोटी बातों को लेकर ज्यादा विचार करते हैं और इस आदत से जल्द-से-जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लेख में कुछ ऐसे सुझाव दिए जा रहे हैं, जो ओवर थिंकिंग की आदत से बाहर निकलने में आपकी मदद करेंगे.

Mental Health: वर्तमान युग में आपने कई व्यक्तियों को यह बोलते हुए सुना होगा कि उन्हें ओवर थिंकिंग की आदत है यानि वो किसी भी छोटी बात पर इतना विचार करते हैं कि इससे उनकी मानसिक शांति भंग हो जाती है और कभी-कभी ये स्थिति उन्हें बहुत परेशान भी कर देती है. छोटी सी बात पर विचार करने की इस आदत से जो भी व्यक्ति गुजर रहा होता है, वो बस यह चाहता है कि उसे कोई इस स्थिति से बाहर निकाल दे, क्योंकि यह स्थिति उन्हें मानसिक रूप से पूरी तरह से कमजोर कर देती है. अगर आप भी छोटी-छोटी बातों को लेकर ज्यादा विचार करते हैं और इस आदत से जल्द-से-जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लेख में कुछ ऐसे सुझाव दिए जा रहे हैं, जो ओवर थिंकिंग की आदत से बाहर निकलने में आपकी मदद करेंगे.

सकारात्मक विचार अपनाएं

Istockphoto 1295289697 612X612 1
Credit-istock

अगर आपको ज्यादा सोचने की आदत है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपने नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदलने की आदत डालनी होगी. इस आदत से आप उन सारी बेकार बातों के बारे में सोचना बंद कर देंगे, जो उतनी भी जरूरी नहीं है, जितनी ऊर्जा आप उस पर खत्म कर रहे हैं.

Also read: Hair Care Tips: जानें स्वस्थ बाल पाने के लिए सोयाबीन तेल के आश्चर्यजनक फायदे

Also read: Self Care Tips: सन्बर्न से छुटकारा पाने के लिए कभी ना अपनाएं ये तरीके

Also read: Coconut Laddu Recipe: विश्वकर्मा पूजा पर जरूर बनाएं स्वादिष्ट नारियल के लड्डू, यहां देखें रेसिपी

ध्यान भटकाने की कोशिश करें

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको छोटी-छोटी बातें ज्यादा परेशान करती हैं, तो आप इन बातों से अपना ध्यान भटकने की कोशिश कर सकते हैं, यह प्रयास आपको वैसी चीजों के बारे में सोचने से रोकेगा, जो आपके जीवन में ज्यादा महत्व नहीं रखती हैं.

स्वीकार करना सीखें

अगर आप किसी व्यक्ति या स्थिति के बारे बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं, तो आपको अपनी इस आदत को कम करके व्यक्तियों और स्थितियों को जैसे वो हैं, उसी प्रकार स्वीकार करना होगा. ये आदत अपनाने से आपकी आधी परेशानी खत्म हो सकती है.

Also read: Personality Traits: जानिए कैसा होता है सितंबर माह में जन्में लोगों का चरित्र

Trending Video

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें