Milk Tips: दूध के साथ न खाएं ये 7 चीजें

Milk Tips: दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे. आज हम इस लेख में जानेंगे दूध के साथ क्या-क्या नहीं खाना चाहिए...

By Shweta Pandey | June 15, 2024 5:16 PM
an image

Milk Tips: दूध शरीर के लिए सबसे जरूरी है. क्योंकि दूध में कैल्शियम, विटामिन्स, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन आदि पाए जाते हैं जो शरीर के लिए जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं दूध के साथ कौन-कौन सी चीज नहीं खानी चाहिए. चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानते हैं दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए.

दही

दूध के साथ दही नहीं खाना चाहिए. आयुर्वेद के अनुसार दूध के साथ दही नहीं खाना चाहिए. दूध और दही का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. दूध और दही को एक साथ खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है.

प्रोटीन युक्त चीजें

दूध में प्रोटीन पाया जाता है. इसलिए दूध के साथ प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि दूध के साथ प्रोटीन युक्त चीजें खाने से डाइजेशन सिस्टम पर इसका बुरा असर पड़ सकता है जिससे पाचन से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं. इसलिए दूध के साथ प्रोटीन युक्त चीजें खाने से बचें.

खट्टे फल

दूध के साथ खट्टे फल नहीं खाना चाहिए. क्योंकि खट्टे फलों में एसिड होता है जो दूध के साथ मिलकर पेट से जुड़ी कई परेशानियों का कारण बन सकता है. इसलिए कभी भी दूध के साथ खट्टे फल नहीं खाना चाहिए.

मछली

दूध के साथ मछली नहीं खाना चाहिए. क्योंकि दूध और मछली एक साथ सेवन करने से डाइजेशन की समस्या हो सकती है. जैसे की पेट में दर्द और फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है. इसलिए कभी भी दूध और मछली एक साथ नहीं खाना चाहिए.

सॉल्टेड स्नैक्स

दूध के साथ चिप्स और सॉल्टेड स्नैक्स नहीं खाना चाहिए. क्योंकि चिप्स में नमक बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को रोक सकता है. इसलिए दूध के साथ चिप्स और सॉल्टेड स्नैक्स खाने से बचना चाहिए.

Also Read: आयरन की कमी के लिए खाइए यह 5 फूड्स एंड फ्रूट्स

करेला

दूध पीने के बाद करेला नहीं खाना चाहिए. क्योंकि करेला और दूध का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए हानिकार हो सकता है. इसलिए दूध के साथ करेला नहीं खाना चाहिए.

लहसुन-प्याज

दूध अगर आप पीते हैं तो उसके तुरंत बाद प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए. क्योंकि प्याज-लहसुन और दूध का कॉम्बिनेशन सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. इसलिए कभी भी दूध पीने के बाद प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए.

Also Read: पानी में फिटकरी डालकर नहाने के फायदे

Exit mobile version