26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडर्ना के सीईओ ने दी कोरोना की चौथी लहर की चेतावनी, जानिए कितना खतरनाक है वायरस का नया वैरिएंट

भारत की बात करें तो यहां एक दिन में कोरोना के 1,685 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,16,372 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 21,530 रह गई है.

नई दिल्ली : भारत में केंद्र सरकार की ओर से देश में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रकार की पाबंदियों को हटाने के ऐलान के बीच दुनिया में चौथी लहर फैलने की आशंका जाहिर की जा रही है. अमेरिकी दवा उत्पादक कंपनी मॉडर्ना ने चौथी लहर आने की चेतावनी जारी की है. मॉडर्ना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीफन बैनसेल ने एक साक्षात्कार के दौरान गुरुवार को आशंका जाहिर की है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना नई लहर आ सकती है. उन्होंने यह भी कहा, ’20 फीसदी ऐसी उम्मीद है कि पहले से पहचान किया गया कोरोना का नया वैरिएंट खतरनाक हो सकता है.’

फ्रांस, जर्मनी और इटली समेत यूरोप के कई देशों में कोरोना के नए मामलों के आने के मद्देनजर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं यह भी सोचता हूं कि कोरोना टीकाकरण के जरिए इस नए वैरिएंट को करीब 80 फीसदी तक काबू किया जा सकता है, लेकिन इसे लेकर हम सभी को सचेत रहना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि 20 फीसदी ऐसा हो सकता है कि वायरस का यह नया वैरिएंट खतरनाक साबित हो सकता है.

जर्मनी, इटली और फ्रांस में हालात चिंताजनक

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी में कोरोना के 2,96,498 ताजा मामलों के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,98,93,028 तक पहुंच गई है, जबकि जर्मनी में कोरोना से करीब 288 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही, यूरोपीय देशों में कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 1.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा, फ्रांस में गुरुवार को कोरोना के 148,635 नए मामले सामने आए हैं. यहां पर करीब 112 संक्रमितों की मौत होने की खबर है. कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी आने की वजह से यूरोपीय देशों में हालात चिंताजनक बताए जा रहे हैं.

Also Read: योगगुरु बाबा रामदेव पैसा कमाने के लिए दे रहे हैं भरपूर मौका, 28 मार्च तक ही उठा सकते हैं इसका लाभ
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मामले

इसके अलावा, भारत की बात करें तो यहां एक दिन में कोरोना के 1,685 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,16,372 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 21,530 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 83 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,16,755 हो गई. देश में कोराना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 21,530 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें