Monsoon skin care: मॉनसून में स्किन इन्फेक्शन से बचाव कैसे करें
मॉनसून में स्किन को साफ रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है क्योंकि नमी के कारण फंगल इंफेक्सन का खतरा बढ़ जाता है. हमें इस समय हल्के और सूती कपड़े ही पहनने चाहिए और एंटीफंगल पाउडर का उपयोग करना चाहिए. चलिए जानते हैं और क्या कर सकते हैं.....
Monsoon skin care: मॉनसून का मौसम अपने साथ सुकून और ताजगी लाता है, लेकिन इसके साथ ही यह स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ा देता है. नमी और गंदगी से स्किन पर फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. यहां कुछ सरल और प्रभावी उपाय दिए गए हैं जो आपको मॉनसून में स्किन इन्फेक्शन से बचा सकते हैं.
ये रहे बचाव के तरीके
1. साफ-सफाई का ध्यान रखें
मॉनसून के दौरान अपने शरीर को साफ और सूखा रखना बेहद जरूरी है. रोजाना नहाएं और जहां तक संभव हो, स्किन को सूखा रखें. पसीने और नमी से स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है, इसलिए नहाने के बाद खुद को अच्छी तरह से पोंछ लें.
2. हल्के और सूती कपड़े पहनें
इस मौसम में सिंथेटिक कपड़ों से बचें और हल्के, सूती कपड़े पहनें जो हवा को पार होने दें और आपकी त्वचा को सांस लेने दें. इससे पसीने का सूखना आसान होता है और स्किन इन्फेक्शन से बचाव होता है.
3. स्किन को मॉइश्चराइज़ करें
मॉनसून में त्वचा का ड्राय होना सामान्य है, इसलिए मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करें. लेकिन ध्यान रहे कि मॉइश्चराइज़र नॉन-ऑयली हो ताकि त्वचा पर नमी तो बनी रहे, लेकिन चिपचिपापन न आए.
4. भीगे कपड़े तुरंत बदलें
अगर आपके कपड़े गीले हो जाएं तो उन्हें जल्द से जल्द बदल लें. गीले कपड़े लंबे समय तक पहनने से स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, खासकर अंडरआर्म्स और पैरों के बीच की जगहों पर.
5. फुटवियर की सही पसंद
मॉनसून के दौरान बंद जूतों से बचें क्योंकि इनमें नमी फंस सकती है. खुले और हवादार फुटवियर पहनें जो आसानी से सूख सकें और जिनसे पांव की त्वचा को सांस लेने में दिक्कत न हो.
6. एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल
स्किन इन्फेक्शन से बचाव के लिए एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल करें. इसे शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जहां पसीना ज्यादा आता है, जैसे अंडरआर्म्स, गर्दन और जांघों के बीच.
7. स्किन के लिए सही डाइट
मॉनसून में स्किन को हेल्दी रखने के लिए खाने में विटामिन्स और मिनरल्स का ध्यान रखें. ताजे फल, सब्जियां और हाइड्रेटेड रहना आपकी स्किन को इन्फेक्शन से बचाने में मदद करेगा.
8. डॉक्टर से सलाह लें
अगर किसी भी प्रकार का स्किन इन्फेक्शन हो या स्किन पर लाल चकत्ते, खुजली या सूजन हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. घरेलू उपचार से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर होता है.
मॉनसून का मौसम स्किन के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी और सही स्किन केयर रूटीन अपनाकर आप स्किन इन्फेक्शन से बच सकते हैं और इस खूबसूरत मौसम का आनंद उठा सकते हैं.
Also read: Healthy food: जंक फूड को हेल्दी फूड से कैसे बदलें
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.