Monsoon Pet Dog Care: अपने डॉग का रखिए खास ख्याल, बीमारियों से मुक्त रखने के बेहद आसान हैं उपाय

Monsoon Pet Dog Care: मानसून की बरसात में पालतू जानवरों की देखभाल किसी चैलेंज से कम नहीं. बरसात में होने वाली बीमारियों से कई डॉग लवर परेशान रहते हैं कि उनका डॉग किसी भी परेशानी में ना पड़े. इस दौरान घर के पालतू जानवरों को खास देखभाल की जरूरत होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 5:27 PM

Dog Health: पशु भले हमारी भाषा नहीं बोल पाते हों लेकिन हमारे भाव बखूबी समझते हैं. इंसान के हर भाव को कुत्ते जिस तरह समझते हैं शायद ही कोई और जानवर समझ पाए. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कुत्तों को पालने वाला उसका मालिक भी उसके व्यवहार को समझ नहीं पाता है. ऐसे में यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि क्या आपका कुत्ता किसी बीमारी से तो ग्रसित नहीं है.

बरसात में जानवरों का रखें ख्याल

बारिश के पानी में मौज किसे पसंद नहीं है. जानवरों को भी यह उतना ही पसंद है जितना इंसानों को होता है. मस्ती के चक्कर में कभी छत तो कभी गार्डन इनकी दौड़ भी खूब होती है. इस कारण इनके बाल बारिश में गीले हो जाते हैं जो जल्दी सूख नहीं पाते जिसके कारण इनकी तबीयत खराब हो जाती है. इसलिए समय-समय पर उन्हें तौलिए से पोंछते रहे.

  • बरसात में भींगने से पालतू जानवरों को फंगल और बैक्टियल इंफेक्शन होने का ख़तरा अधिक होता है. इससे उन्हें बचाने के लिए बाहरी गतिविधियों के बाद पालतू जानवरों के पंजे साफ़ करें. पैर की उंगलियों के बीच फंगस संक्रमण रोकने के लिए हमेशा साफ रखें. ऐसा नहीं करने से उनके पैरों की अंगुलियों के बीच छोटे-छोटे कीड़े हो जाते हैं.

  • टिक फीवर या टीक बुखार से अपने जानवर को बचाएं. नियमित रूप से अपने पालतू जानवरों की जांच करें.

  • बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है और ये हार्टवॉर्म जैसी बीमारियों को जानवरों में आसानी से फैला सकते हैं. इससे बचने के लिए मच्छरों को मारने वाले स्प्रे का प्रयोग करें. संभव हो तो बरसात के मौसम में उन्हें घर में अन्दर ही रखें. बाहर गंदगी में जाने से रोके. बरसात का पानी जमा नहीं होने दें. आपके पालतू जानवर को हमेशा साफ पानी ही पीने के लिए दें.

  • बारिश के पानी से पालतू जानवरों को बचाना जितना आवश्यक है उतना ही जरूरी है उनके रहने वाली जगह का हवादार होना.

  • पालतू जानवरों को बाहर घुमाने ले जाएं तो इस बात का पूरा ध्यान रखें कि वो किसी जहरीली चीज को निगल ना लें अगर कभी ऐसा होता है कि जितनी जल्दी हो डॉक्टर से संपर्क करें.

  • साफ- सफाई जितनी इंसानों के लिए जरूरी है उतनी ही पालतू जानवरों के लिए भी आवश्यक है. उनके बालों को उलझने से बचाने के लिए रोजाना ब्रश करें .

  • बरसात में हमारे पालतू जानवर भी सुस्त हो जाते हैं. पौष्टिक आहार देने से उनकी पाचन व्यवस्था भी दुरूस्त रहेगी.

हम इंसानों को जैसे समय- समय पर डॉक्टर की सलाह की जरूरत होती है. उसी तरह इन जानवरों को भी देखभाल की जरूरत होती है. बेजुबान बोलकर अपनी पीड़ा नहीं बता सकते हैं इसलिए उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा का दायित्व उन्हें पालने वालों का होता है. उनकी स्वास्थ्य रक्षा के लिए उनके डॉक्टर से सलाह लेते रहें. सही समय पर वैक्सीनेशन कराएं. जब आपका प्यारा डॉग सेहतमंद रहेगा तो उसके साथ ही आप भी मानसून की बारिश का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ उनके लंच बॉक्स फूड का भी रखिए ख्याल, हमेशा रहेंगे एक्टिव और सेहतमंद

रिपोर्ट: वैभव विक्रम

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version