22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mosquito Disease : सावधान! इस वक्त काटते हैं मलेरिया और चिकनगुनिया के मच्छर

Mosquito Disease : डेंगू मलेरिया जैसी मच्छर जन्म बीमारियां बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. इन मच्छरों के काटने से अपना बचाव करना चाहिए

Mosquito Disease : डेंगू मलेरिया जैसी मच्छर जन्म बीमारियां बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. इन मच्छरों के काटने से अपना बचाव करना चाहिए और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. यह मच्छर 10 से भी ज्यादा खतरनाक बीमारियों को फैला सकते हैं, इसीलिए सावधानी बरतना अति आवश्यक होता है.

Mosquito Disease : मच्छरों के काटने से फैलती है 10 से भी ज्यादा बीमारियाँ

WHO के अनुसार हर साल विश्व भर में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की वजह से 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. दुनिया भर में मच्छर के काटने से 10 से भी ज्यादा बीमारियां फैलती हैं. इनमें से कुछ है डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया. डेंगू के मच्छर हमेशा सुबह के वक्त या दिन के वक्त काटते हैं. अब आप यह सोच रहे होंगे कि मलेरिया और चिकनगुनिया के मच्छर किस वक्त काटते होंगे? तो चलिए जानते हैं.

Malaria : मलेरिया

मलेरिया के मच्छर रात के समय ज्यादा काटते हैं या उस वक्त काटते हैं जब लोग सो रहे होते हैं. मलेरिया के मच्छर से मलेरिया बुखार होता है और किन्हीं स्थितियों में जान लेवा भी हो सकता है विश्व भर में मलेरिया से करीब 25 करोड़ से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए जाते हैं. मलेरिया पांच प्रकार के होते हैं प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम, प्लाज्मोडियम ओवल मलेरिया, प्लाज्मोडियम विवेक्स, प्लाज्मोडियम मलेरिया, और प्लाज्मोडियम नोलेसी.

Chikungunya : चिकनगुनिया

चिकनगुनिया एडीज एल्बोपिकटस (aedes albopictus) मच्छर के दिन के समय काटने से होता है या मच्छर डेंगू की तरह सुबह और शाम किसी भी वक्त काट सकते हैं, इसीलिए सावधानी बरतना आवश्यक होता है. चिकनगुनिया के मच्छरों के काटने के कारण चिकनगुनिया बुखार होता है और इसके आम लक्षण होते हैं जोड़ों में दर्द और बुखार. चिकनगुनिया का कोई सटीक इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है. एंटीवायरल दवाइयों से ही उनके लक्षणों का इलाज किया जाता है.

Dengue : डेंगू

डेंगू एडिज (aedes) मच्छरों के काटने के कारण होता है और यह मच्छर स्वभाव और शाम के समय ज्यादा एक्टिव रहते हैं. जब तापमान और वायु में आद्रता ज्यादा होती है. यह मच्छर दिन के समय भी काटते हैं, इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक होता है. खासकर के सुबह और शाम डेंगू का के मच्छर के काटने से बुखार, डेंगू हेमरोजेनिक बुखार, और डेंगू शॉक सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारियां होने की आशंका होती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें