Loading election data...

Video: जानें मुल्तानी मिट्टी के फायदे, ऐसे होता है स्किन और बालों के लिए बेस्ट

कई बात हमें काम के सिलसिले में धूप में निकलना पड़ता है. इससे सन टैनिंग हो जाती है. अर्थात धूप में ज्यादा निकलने से धूप की वजह से चेहरा की त्वचा काली पड़ने लगती है. इस सन टैनिंग को हटाने में मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद मानी जाती है.

By Neha Singh | January 13, 2024 2:24 PM

ऑयली हो या ड्राई, हर फेस के लिए मुल्तानी मिट्‌टी परफेक्ट; जानिए कैसे है आपके लिए फायदेमंद

मुल्तानी मिट्टी चेहरे को निखारने के साथ इसे दाग-धब्बों और कील-मुंहांसों से निजात दिलाती है. मुल्तानी मिट्टी पाउडर के रूप में बाजार में आसानी से मिल जाती है. इस मिट्टी में मैग्नीशियम, सिलिका, आयरन, कैल्शियम कैल्साइट जैसे खनिज मिलते हैं, जिसकी वजह से यह स्कीन के लिए बेहतर होती है. साथ ही इसका औषधीय गुण भी होता है. इसे लगाने से घाव जल्दी ठीक होता है.मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए जो फेस पैक बनाया जाता है उसमें आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ दो चम्मच आलू का रस मिला सकते हैं. इस पेस्ट का चेहरे पर या खास तौर पर चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों पर गाढ़ा लेप करें. इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. सूख जाने पर इसे गुनगुने पानी से धो लें. यह दाग धब्बों से निजात दिलाने के लिए फायदेमंद होगा.स्कीन को मॉइश्चराइज रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है. शहद का एंटीबैक्टीरियल गुण स्कीन की अन्य परेशानियों से भी निजात दिलाता है.स्किन को फेयर बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को शहद और पपीते के पल्प के साथ फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. चेहरे को साफ करने के बाद इस पेस्ट को लगाएं. अच्छी तरह से सूख जाने के बाद इसे धो लें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version