ऑयली हो या ड्राई, हर फेस के लिए मुल्तानी मिट्टी परफेक्ट; जानिए कैसे है आपके लिए फायदेमंद
मुल्तानी मिट्टी चेहरे को निखारने के साथ इसे दाग-धब्बों और कील-मुंहांसों से निजात दिलाती है. मुल्तानी मिट्टी पाउडर के रूप में बाजार में आसानी से मिल जाती है. यह औषधीय गुणों से भी युक्त होती है.जानिए इससे होने वाले फायदे को.
मुल्तानी मिट्टी बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. इस मिट्टी में मैग्नीशियम, सिलिका, आयरन, कैल्शियम कैल्साइट जैसे खनिज मिलते हैं, जिसकी वजह से यह स्कीन के लिए बेहतर होती है. साथ ही इसका औषधीय गुण भी होता है. इसे लगाने से घाव जल्दी ठीक होता है. चोट वाले स्थानों पर भी इसे लगाते हैं. हम यहां इसके विभिन्न फेसपैक और उनके फायदों पर चर्चा करेंगे.
स्कीन केयर प्रोडक्ट्स में यूज
इसे चोट या घाव पर भी लगाया जाता है. इसे लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है. ब्यूटी पार्लर में इसका इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में मिलने वाले कई स्कीन केयर प्रोडक्ट में भी मुल्तानी मिट्टी यूज की जाती है.
ऐसे बनाएं फेस पैक
-
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच टमाटर का रस, चंदन पाउडर एक चम्मच और चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर लेना होगा.
-
सबसे पहले चेहरे को धोने के बाद उसे तौलिए से अच्छी तरह सुखा लें.
-
अब मुल्तानी मिट्टी, टमाटर का रस, चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर को एक कटोरी में मिक्स कर लें
-
इसे मिक्स करने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें. गुलाब जल की जगह पर नॉर्मल वाटर का प्रयोग भी कर सकते हैं.
-
इस पेस्ट को चेहरे पर उंगलियों की पोरों की सहायता से लगा लें. आंखों के एरिया और मुंह के आसपास की नाजुक त्वचा को छोड़ दें.
-
15 से 20 मिनट तक इसे यूं ही लगा रहने दें. फिर सूख जाने पर इसे पानी की सहायता से धीरे-धीरे उतारें.
-
फेस पैक को हटाने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग भी कर सकते हैं. इसके बाद चेहरा तौलिए से पोछ लें.
फेस पैक के फायदे
-
मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का प्रयोग हफ्ते में दो बार कर सकते हैं. यह स्कीन के डेड सेल्स को हटा देता है.
-
मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को यूज करने से यह छिद्रों को खोल देता है. इससे चेहरे पर गंदगी नहीं जम पाती.
-
मुल्तानी मिट्टी की यह विशेषता है कि यह ऑयली और ड्राई स्किन दोनों के लिए लाभदायक है.
-
कील मुंहासों को हटाने में मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद मानी जाती है. इससे चेहरे में पर चमक आ जाती है.
कील मुंहासे हटाने में यूजफुल
मुल्तानी मिट्टी कील मुंहासे हटाने में यूजफुल है. कील मुंहासे वाली त्वचा पर लगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी पाउडर और शहद का प्रयोग करें. इन तीनों चीजों को मिक्स कर इनका फेस पैक लगाने से कील मुंहासे को दूर करने में अप्रत्याशित फायदा मिलता है.
दाग-धब्बों को हटाता है
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए जो फेस पैक बनाया जाता है उसमें आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ दो चम्मच आलू का रस मिला सकते हैं. इस पेस्ट का चेहरे पर या खास तौर पर चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों पर गाढ़ा लेप करें. इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. सूख जाने पर इसे गुनगुने पानी से धो लें. यह दाग धब्बों से निजात दिलाने के लिए फायदेमंद होगा.
चेहरे को रखता है मॉइश्चराइज्ड
स्कीन को मॉइश्चराइज रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है. शहद का एंटीबैक्टीरियल गुण स्कीन की अन्य परेशानियों से भी निजात दिलाता है. इसमें अंगूर मिलाकर लगाएं तो बेहतर परिणाम मिलेंगे. अंगूर का रस त्वचा की झुर्रियों को वक्त से पहले आने से रोकता है. मुल्तानी मिट्टी को अंगूर और शहद के साथ फेस पैक के रूप में लगाने से यह कई परेशानियों से निजात दिलाता है और चेहरा को मॉइश्चराइज्ड रखता है.
सन टैनिंग में फायदेमंद
कई बात हमें काम के सिलसिले में धूप में निकलना पड़ता है. इससे सन टैनिंग हो जाती है. अर्थात धूप में ज्यादा निकलने से धूप की वजह से चेहरा की त्वचा काली पड़ने लगती है. इस सन टैनिंग को हटाने में मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद मानी जाती है. सन टैनिंग को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में जरूरत के मुताबिक नारियल पानी और एक चम्मच चीनी मिला लें. इसे अच्छी तरह से पेस्ट बनाने के बाद इस पेस्ट को सन टैनिंग वाली जगह पर लगाना चाहिए. सूखने के बाद इसे तौलिए से पोछ लें. सप्ताह में दो बार इसे लगाने पर अच्छे परिणाम मिलते हैं.
Also Read: बालों के झड़ने से आप भी हैं परेशान, तो करें ये उपाय
स्कीन को बनाता है फेयर
स्किन को फेयर बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को शहद और पपीते के पल्प के साथ फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. चेहरे को साफ करने के बाद इस पेस्ट को लगाएं. अच्छी तरह से सूख जाने के बाद इसे धो लें. सप्ताह में एक बार लगाने से इसके बेहतर परिणाम मिलेंगे. यह चेहरे पर मौजूद डस्ट पार्टिकल व डेड सेल्स को हटाकर स्किन व्हाइटनिंग में मदद करता है. साथ ही या त्वचा को सन टैनिंग से भी बचाता है. इससे स्कीन मॉइश्चराइज रहेगी.
Also Read: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहिए तो करें ये उपाए, खिल जाएगा चेहरा
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.