National Banana Day 2023: वर्ल्ड बनाना  डे पर जानें गर्मियों में केला खाने के फायदे

National Banana Day 2023: अप्रैल के तीसरे बुधवार को वर्ल्ड बनाना (केला) डे मनाया जाता है. सर्दियों के मौसम (Winter Season) में केले का सेवन शरीर को काफी फायदा (Banana Benefits) पहुंचाता है. तो वहीं, गर्मी में भी केला खाने के बहुत से फायदे होते हैं.

By Shaurya Punj | April 19, 2023 8:11 AM

National Banana Day 2023, Benefits Of Eating Banana:  अप्रैल के तीसरे बुधवार को वर्ल्ड बनाना (केला) डे मनाया जाता है. यह दिन फल के पोषण के साथ-साथ जिस तरह से कॉमेडी ने केले को अपने कृत्यों में इस्तेमाल किया है, उस पर केंद्रित है। यह लो-फैट, लो-कैलोरी स्नैक बी6 और सी के साथ फाइबर, पोटेशियम और विटामिन से भरपूर रहता है.

दुनियाभर में केले की एक हजार से ज्यादा प्रजातियां हैं, यही वजह है कि केला आसानी से उपलब्ध होने वाला फल है. सर्दियों के मौसम (Winter Season) में केले का सेवन शरीर को काफी फायदा (Banana Benefits) पहुंचाता है. तो वहीं, गर्मी में भी केला खाने के बहुत से फायदे होते हैं.

केला खाने से कई बीमारी रहती है दूर

  • केला स्‍ट्रोक के खतरे को कम करता है

  • केले का सेवन बच्‍चों को अस्‍थमा की समस्‍या से दूर रखता है.

  • तनाव दूर करने में भी केला मददगार है.

  • वजन कंट्रोल करने के लिए नाश्ते में केला खाएं.

  • केला खाने से मेमोरी बूस्‍ट होती है.

  • केला खाने से डायजेशन अच्‍छा होता है.

  • किडनी स्‍टोन की संभावना कम होती है.

रोज 1 केला खाने के जबरदस्त लाभ

कमजोरी नहीं आएगी

केला में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है. इसे खाने से पेट जल्दी भर जाता है. अगर सुबह-सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने के चक्कर में ब्रेकफास्ट छूट जाता है तो एक केला खाकर निकलें, क्योंकि केला खाने से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. यह आपको दिनभर की ऊर्जा देता है.

दिल को रखता है दुरुस्त

हार्ट की समस्याओं से बचना चाहते हैं तो हर दिन केले का सेवन करें. इसमें पोटैशियम की मात्रा भरपूर पाई जाती है. यह हार्ट को सही तरीके से काम करने में हेल्प करता है. केले में विटामिन बी 6 की भी प्रचुरता होती है. यह भी हार्ट के लिए फायदेमंद होता है.

चेहरा चमकदार बनाए

अगर आप स्किन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो केला काफी फायदेमंद होता है. यह आपकी स्किन की समस्या से छुटकारा दिला सकता है. केला खाने से चेहरा चमकदार बनता है और स्किन खिली-खिली बनती है.
 

डाइजेशन की समस्या करे दूर

केला खाने से पाचन की समस्याएं दूर हो सकती है. अगर आप कब्ज, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से जूझ रही है तो केला खाना फायदेमंद हो सकता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version