National Dengue Day 2021: मानसून के मौसम में ही फैलता है डेंगू, कोरोना की तरह होते है इसके कुछ लक्षण, भूल कर भी न करें लापरवाही, ऐसे करें बचाव
National Dengue Day 2021, Dengue Fever, Causes, Symptoms, Prevention and Treatment: हर साल की तरह इस वर्ष भी 16 मई को नेशनल डेंगू डे (National Dengue Day 2021) मनाया जा रहा है. दरअसल, डेंगू बीमारी डेंगू नामक वायरस और एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है. कोविड की तरह इसके भी एक-दो लक्षण होते है. जैसे बुखार आना, खून में प्लेटलेट्स का लगातार गिरना. ऐसे में इस कोरोना महामारी के बीच इस बीमारी से सवधान रहने की जरूरत होगी. डेंगू से मरीज का सही समय पर सही इलाज नहीं करवाने से जान तक जा सकती है. दरअसल, इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य ही ये है कि डेंगू बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना. ऐसे में आइये जानते हैं इस बीमारी के होने के क्या हो सकते हैं कारण, क्या है लक्षण, सावधानियां, ट्रीटमेंट समेत जानें अन्य डिटेल्स...
National Dengue Day 2021, Dengue Fever, Causes, Symptoms, Prevention and Treatment: हर साल की तरह इस वर्ष भी 16 मई को नेशनल डेंगू डे (National Dengue Day 2021) मनाया जा रहा है. दरअसल, डेंगू बीमारी डेंगू नामक वायरस और एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है. कोविड की तरह इसके भी एक-दो लक्षण होते है. जैसे बुखार आना, खून में प्लेटलेट्स का लगातार गिरना. ऐसे में इस कोरोना महामारी के बीच इस बीमारी से सवधान रहने की जरूरत होगी. डेंगू से मरीज का सही समय पर सही इलाज नहीं करवाने से जान तक जा सकती है. दरअसल, इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य ही ये है कि डेंगू बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना. ऐसे में आइये जानते हैं इस बीमारी के होने के क्या हो सकते हैं कारण, क्या है लक्षण, सावधानियां, ट्रीटमेंट समेत जानें अन्य डिटेल्स…
क्यों होता है डेंगू
मानसून के मौसम में ज्यादातर ये बीमारी होती है. दरअसल, इस दौरान जमे या स्थिर पानी में मच्छरों या वैक्टरों को प्रजनन होता है. जो डेंगू वायरस का कारण बनते है.
डेंगू के लक्षण
यदि डेंगू का असर आपके बॉडी में कम हुआ हो तो तेज बुखार, मुहांसे, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द हो सकती है. लेकिन, यह गंभीर हो चुका है तो आपको रक्तस्राव, बीपी में अचानक से गिरावट समेत अन्य समस्याएं हो सकती है जिससे व्यक्ति की मौत तक हो सकती है.
डेंगू बुखार के दौरान दिख सकते हैं ये कॉमन लक्षण
-
सिरदर्द
-
जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द
-
जी मिचलाना
-
उल्टी
-
ग्रंथियों में सूजन
-
आंखों में चुभन, दर्द
-
मुहांसे आना आदि
डेंगू बुखार गंभीर होने पर दिख सकते हैं ये लक्षण
कई लोगों में डेंगू बीमारी एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाता है. लेकिन, कुछ में यह स्थिति गंभीर हो जाती है. ऐसे लोगों में दिख सकते हैं ये निम्नलिखित लक्षण..
-
त्वचा पर लाल चकत्ते होना
-
रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त होना
-
खून में प्लेटलेट्स का लगातार गिरना
-
पेट में असहनीय दर्द
-
मल, मूत्र या उल्टी में खून का आना
-
थकान महसूस करना
-
बेचैनी या घबराहट लगना
-
सांस लेने में दिक्कत महसूस करना
-
मसूड़ों से या नाक से खून का बहना आदि
मच्छर से बचने के कुछ घरेलू उपाय
-
सावधानीपूर्वक मच्छर भगाने वाले किटनाशकों का प्रयोग करें
-
सोते समय मच्छरदानी जरूर लगाएं
-
सुगंधित साबुन और परफ्यूम का इस्तेमाल न करें, मच्छरों इससे आकर्षित होते हैं
-
पानी को जमने नहीं देना, आमतौर पर डेंगू का कारण बनने वाले एडीज मच्छर ऐसे ही ठहरे हुए पानी में पनपते है
बचाव के लिए कुछ अन्य आयुर्वेदिक उपाय
-
खिड़की या बरामदे में तुलसी का पौधा लगाएं, इसके अलावा गेंदा, सिट्रानेला, एग्रेटम व लेमन बाम के पौधे लगाने से भी मच्छर नहीं आते
-
सोते समय सिरहाने से कुछ दूर कपूर व नीम के मिक्सचर के तेल का दीपक जलाएं
-
शरीर में तुलसी के पत्तों का रस लगाकर सोएं
-
पुदीने के पत्तों के रस का छिड़ाव पूरे घर में प्रतिदिन करने से मच्छर दूर भागते हैं
-
नारियल, नीम, लौंग, पिपरमिंट व नीलगिरी के तेल को आपस में मिलाकर लगाने से इसके गंध से मच्छर नहीं आते है
डॉक्टर से ले परामर्श
क्योंकि कोरोना काल चल रहा है और डेंगू और कोविड दोनों में बुखार आता है ऐसे में ऐसी कोई भी स्थिति बनते ही तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. जांच करवाकर उन्हीं के परामर्श पर दवाई चलवाएं.
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.