Loading election data...

Neem Stick Benefits For Teeth: दांतों के लिए रामबाण है नीम का दातुन, फायदे जानकर चौंक जाएंगे

Neem Benefits For Teeth: नीम का दातुन दांतों को सफेद और पीलापन दूर करने में मदद करता है. आइए जानते हैं नीम के दातुन करने के फायदे.

By Shweta Pandey | February 7, 2024 2:51 PM
an image

Neem Benefits For Teeth: नीम के दातुन से दांतों को साफ करने का एक दौर हुआ करता था. हमारे अपने दादा-दादी, नाना-नानी सभी लोग प्रति दिन अपने दांतों को नीम के दातुन से ही साफ किया करते थें. हालांकि समय बदलता गया और लोग धीरे-धीरे पुरानी चीजों को छोड़ और आधुनिकता की ओर बढ़ते जा रहे हैं. आइए जानते हैं नीम के दातुन करने के फायदे.

नीम के दातुन में क्या पाया जाता है?

आज के दौर में भी गांव में कुछ लोग नीम के ही दातुन से दांत साफ करते हैं. यह करने में थोड़ा जरूर कड़वा होता है लेकिन इसमें मौजूद औषधीय गुण बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं और मुंह को साफ और सुरक्षित रखते हैं.

नीम के दातुन करने के फायदे

दांत रहे स्वस्थ

अगर आपके दांतों में कीड़े लग जा रहे हैं तो नीम के दातुन का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल दांत को स्वस्थ रखते हैं और कभी भी कीड़े की समस्या नहीं होगी.

Also Read: Tea Side Effects: अगर आप भी सुबह खाली पेट पीते हैं चाय तो संभल जाइए, दे रहे हैं इन खतरनाक बीमारियों को दावत
दांतों में लगे पायरिया को करें दूर

नीम के दातुन करने से पायरिया की समस्या कभी नहीं होगी. जी हां आपने सही सुना. जो भी लोग पायरिया से परेशान हैं उन्हें प्रति दिन नीम के दातुन से ही अपने दांतों को साफ करना चाहिए.

Also Read: Healthy Drinks For Anaemia: शरीर में है खून की कमी तो आज से ही सेवन करना शुरू कर दें ये 4 जूस
मुंह के दुर्गंध को करें दूर

जो लोग अपने मुंह के दुर्गंध से परेशान हैं उन्हें सुबह में अपने दांतों को नीम के दातुन से ही साफ करना चाहिए. ऐसा करने से मुंह की बदबू दूर हो जाएगी.

मसूड़ों को रखे मजबूत

नीम के दातुन से दांत साफ करने से मसूड़े स्वस्थ और मजबूत बने रहते हैं. जिन लोगों के मसूड़ों से खून आने की समस्या बनी रहती हैं उन्हें प्रति दिन नीम के ही दातुन से अपने दांतों को साफ करना चाहिए. ऐसा करने से मसूड़े स्वस्थ रहेंगे.

Also Read: Home Remedy for Piles Treatment: सालों पुरानी बवासीर से हैं परेशान तो करें ये घरेलू इलाज

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version