12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Care Tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल

Baby Care Tips For Winter ठंड के मौसम में न्यू बॉर्न बेबी को खास देखभाल की जरूरत होती है. यह पैरेंट्स के लिए काफी कठिन समय होता है, क्योंकि ठंड को लेकर नवजात बेहद सेंसेटिव होते हैं. ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो कर बच्चे को कड़कड़ाती ठंड से बचा सकते हैं.

Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 11

ठंड के मौसम में इम्यून सिस्टम की मजबूती जरूरी होती है पर न्यू बॉर्न बेबी में इम्यून सिस्टम अच्छी तरह से विकसित नहीं होता. ऐसे में बीमारियों से इन्फेक्टेड होने की आशंका काफी ज्यादा रहती है. इसलिए उनकी स्पेशल केयर करके ही उसकी खिलखिलाहट को बरकरार रख सकते हैं, जानें 10 टिप्स.

Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 12
बेबी के रूम को रखें सैनिटाइज्ड

न्यू बॉर्न बेबी के रूम को पूरी तरह सैनिटाइज्ड रखना चाहिए. इसके लिए आम सैनिटाइजर का प्रयोग बिल्कुल न करें. विशेषज्ञों के द्वारा सुझाए गए उपायों को अपनाएं. उनके कमरे को पूरी तरह से जर्म्स फ्री रखना जरूरी है.

Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 13
शिशु को धूप की गर्माहट दें

ठंड के मौसम में धूप सबके लिए जरूरी होती है. नवजात शिशु को भी प्रतिदिन कुछ देर के लिए धूप की गर्माहट जरूर दें. पर यह ख्याल रखें कि उसे ऐसी जगह न रखें जहां ठंडी हवा चल रही हो. धूप उसके शरीर को गर्मी देती है और साथ ही साथ जर्म्स को भी खत्म करती है.

Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 14
गुनगुने तेल से करें मसाज

न्यू बोर्न बेबी की ठंड के मौसम में भी मालिश जरूरी है, पर तेल ठंडा नहीं होना चाहिए. उसे गुनगुना गर्म कर सही तरीके से मालिश करें. इससे उसकी मांसपेशी ताकतवर होती है और रक्त परिसंचरण तंत्र भी सही तरीके से काम करता है. स्किन को जरूरी न्यूट्रिशंस भी इससे मिलते हैं.

Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 15
कंफर्टेबल गर्म कपड़े ही पहनाएं

ध्यान रखें कि बच्चों को गर्म कपड़े ऐसे पहनाएं जो हल्के और पतले हों, किंतु उसके शरीर को अच्छे तरीके से गर्म रख सकें. मोटे स्वेटर या भारी कपड़े न पहनाएं. उसके कानों को जरूर ढक कर रखें.

Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 16
एक दिन का अंतर रखकर गुनगुने पानी से नहलाएं

सर्दी के मौसम में न्यू बोर्न बेबी को प्रतिदिन नहलाना कतई जरूरी नहीं है. गुनगुने पानी से एक दिन बीच लगाकर उसे नहलाया जा सकता है. किंतु ऐसा खुले में नहीं करें. और नहलाने के बाद तत्काल मुलायम कपड़े में लपेटें.

Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 17
एक्स्पोज़र से बचाएं

नवजात शिशु को लेकर घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत जरूरी हो. किंतु उसे गर्म कपड़ों से अच्छी तरह ढककर ही बाहर निकलें. ध्यान रखें कि हाथ -पैर और सिर ढका रहे. उसे उनी शॉल या हल्के कंबल से ढक कर ही कहीं ले जाएं.

Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 18
कपड़े रेगुलर चेंज करें

बच्चे के कपड़े नियमित समय से बदलें. ऐसा दिन में दो बार कर सकते हैं. इससे बच्चों के इनफेक्टेड होने का खतरा कम होता है. साथ ही कपड़े बदलते वक्त डायरेक्ट एक्स्पोज़र से बचाएं. डायपर चेक करते रहें.

Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 19
कंगारू मदर केयर मेथड है कारगर

कंगारू मदर केयर मेथड आपके शिशु को ठंड से बचने का सर्वोत्तम कारगर उपाय है. उसे अपने शरीर की गर्माहट लगातार देते रहे. उसे बीमार लोगों के संपर्क में कतई न आने दें. सीजनल ठंड से बचाना बेहद जरूरी है.

Also Read: Beauty Tips: सर्दियों में स्किन व बालों के लिए बेस्ट हैं ये तेल, एक बार जरूर आजमाएं, मिलेगा अच्छा नतीजा
Undefined
Baby care tips: विंटर में न्यू बॉर्न बेबी को चाहिए स्पेशल केयर, कड़कड़ाती ठंड में ऐसे रखें ख्याल 20
हेवी कंबल का ना करें इस्तेमाल

ठंड कितनी भी हो बच्चे तो बहुत हेवी कंबल से ना ढ़के. इससे बच्चा असहज होने के साथ-साथ एक्टिव भी नहीं होगा. उसे ढ़क कर रखें लेकिन ध्यान रहे हैविनेस ना हो.

Also Read: अंजीर हो या मुन्नका सदाबहार हैं ये सूखे जायके, स्वाद के साथ भरी है सेहत

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें