23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इजराइल में पाया गया Coronavirus का नया वैरिएंट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात, जानें इसके लक्षण

New Covid Variant Detected In Israel: इजरायल ने एक नए कोविड वेरिएंट के दो मामले दर्ज किए हैं. इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहुंचे दो यात्रियों में नए स्ट्रेन का पता चला था

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड 19 का नया वेरिएंट सामने आया है. कोविड का नया स्ट्रेन कोविड-19 वायरस के ओमिक्रॉन वर्जन के दो सब-वेरिएंट- BA.1 और BA.2 को मिलाता है. कोविड के हाइब्रिड संस्करण जो दो वेरिएंट को मिलाते हैं, पहले भी “डेल्टाक्रॉन” के मामले में पाए गए हैं – जोकि डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट को मिलाते हैं.

ओमिक्रोन के बीए.1 और बीए.2 वैरिएंट से संक्रमित

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोविड का यह वैरिएंट अपने आप में अनोखा है. अभी तक इसका कोई भी मामला सामने नहीं आया है. साथ ही उन्होंने बताया कि बीए.1 और बीए.2 से संयुक्त तौर पर संक्रमित पाए गए यात्रियों में हल्का बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों के दर्द से पीड़ित हैं. इसके अलावा उनमें अभी तक कोई भी और गंभीर लक्षण सामने नहीं आए हैं. जिसके चलते उन्हें किसी भी खास चिकित्सा प्रतिक्रिया की आवश्यकता नहीं है. पीसीआर परीक्षणों के दौरान इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर पहुंचे दो यात्रियों में वेरिएंट का पता चला था.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कही ये बात

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बार-बार अपील की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में तेजी लाई जाए. WHO ने हाल ही में कहा कि गंभीर बीमारी और मृत्यु से सुरक्षा प्रदान करने के अलावा, COVID-19 टीके संक्रमण और संचरण को रोकेंगे. पैन SARS-CoV-2 या pansarbecovirus टीकों का विकास, साथ ही टीकों का विकास जो म्यूकोसल प्रतिरक्षा को प्राप्त करने में सक्षम हैं, वांछनीय विकल्प हो सकते हैं, लेकिन उनके विकास और उत्पादन की समय सीमा अनिश्चित है. इज़राइल ने “फ्लोरोना” बीमारी का पहला मामला भी दर्ज किया था, जो COVID-19 और इन्फ्लूएंजा का दोहरा संक्रमण था.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें