Loading election data...

Ovarian Cancer Vaccine : ओवेरियन कैंसर के खिलाफ नई वैक्सीन को कैंसर रिसर्च यूके से मिली आर्थिक सहायता

Ovarian Cancer Vaccine : कैंसर, नाम सुनते ही व्यक्ति दहशत में आ जाते हैं, तो सोचिए जिन लोगों को इस बीमारी से हर रोज जूझना पड़ रहा है और जिन लोगों इस बीमारी के कारण अपनी जान गवानी पड़ी

By Shreya Ojha | October 6, 2024 2:10 PM
an image

Ovarian Cancer Vaccine : कैंसर, नाम सुनते ही व्यक्ति दहशत में आ जाते हैं, तो सोचिए जिन लोगों को इस बीमारी से हर रोज जूझना पड़ रहा है और जिन लोगों इस बीमारी के कारण अपनी जान गवानी पड़ी उनके परिजनों की मन: स्थिति कैसी होती होगी? कैंसर की गंभीरता से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है. कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो भारत के साथ कई अन्य विकसित और विकासशील देशों में एक आम स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है, जिससे हर साल भारी तादाद में जागरूकता की कमी के कारण लोगों की जानी जाती है.

Ovarian Cancer Vaccine : अंडाशय का कैंसर महिलाओं में होने वाला तीसरा सबसे आम कैंसर

  • चिकित्सा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन होती प्रगति के कारण अब कैंसर का भी इलाज में संभव है, अगर सही समय पर रोग का पता लगा लिया जाए तो. हर साल 12,000 से ज्यादा की मृत्यु ओवेरीअन कैंसर के कारण होती है.
  • ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी(global cancer observatory) 2018 के अनुसार महिलाओं में होने वाले हर प्रकार के कैंसर में ओवेरियन कैंसर तीसरा सबसे आम कैंसर का प्रकार है, जिससे होने वाले मृत्यु दर मामले में यह पांचवें स्थान पर है.
  • महिलाओं में सबसे ज्यादा आम होता है ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ओवेरियन कैंसर. नेशनल ओवेरियन कोलिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं में ओवेरियन कैंसर के लक्षणों को लेकर जागरूकता में कमी और अज्ञानता के चलते लगभग 85 प्रतिशत महिलाओं को इस बीमारी के होने के बारे में काफी समय बाद पता चलता है, जिससे उनके इलाज में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.
  • मात्र 15 फ़ीसदी महिलाओं को समय से कैंसर के होने का पता चलता है और उनका इलाज संभव होता है. इस तरह से ज्यादातर महिलाओं में जब तक इस रोग की पुष्टि हो पाती है तब तक रोग काफी गंभीर रूप ले लेता है और जटिलताएं बढ़ जाती है.

Ovarian Cancer Vaccine : पहली ओवेरियन कैंसर वैक्सीन

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ओवेरियन कैंसर के खिलाफ ‘ओवेरियनवैक्स’ नामक एक वैक्सीनेशन विकसित कर रहे हैं. इस अध्ययन को फंड देने वाले कैंसर रिसर्च यूके ने इसे एक बेहतर प्रोजेक्ट माना है. वैक्सीन के विकसित होने के बाद विशेषज्ञों ने उन औरतों पर ध्यान केंद्रित किया है जिनके brca1 और brca2 जींस में म्यूटेशन पाया गया है. इसकी वजह से सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है, BRCA जीन में म्यूटेशन की वजह से ओवेरियन कैंसर का खतरा भी बढ़ता है. सामान्य आबादी वाली औरतों में ओवेरियन कैंसर का खतरा 2 प्रतिशत होता है जबकि औरतें जिनमें BRCA जीन म्यूटेशन होता है, उनमें ओवेरियन कैंसर का लाइफटाइम रिस्क 45% तक बढ़ जाता है.

Ovarian Cancer Vaccine : ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के ओवेरियन कैंसर सेल के निदेशक ने क्या कहा?

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ओवेरियन कैंसर सेल की प्रयोगशाला के निदेशक और ओवेरियन वैक्स परियोजना के प्रतिनिधित्व करता प्रोफेसर अहमद अहमद ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि “हमें ओवेरियन कैंसर को रोकने के लिए बेहतर रणनीतियों की आवश्यकता है. BRCA 1/2 म्यूटेशन वाली महिलाएं, जो बहुत अधिक जोखिम में है उन्हें सर्जरी की सलाह दी जाती है जो कैंसर को तो रोकते हैं, लेकिन उनसे मां बनने का सुख हमेशा के लिए छीन लेते है.”

Ovarian Cancer Vaccine : HPV के खिलाफ प्रतिरक्षा निर्माण में सहायक होता है यह टीका

  • फिलहाल जिन महिलाओं में डीआरका जेने म्यूटेशन होता है उन्हें 30 वर्ष की आयु के मध्य तक अंडाशय निकलवाने की सलाह दी जाती है जिसके कारण उन्हें समय से पहले मेन्यूपॉज हो जाता है. ओवरियन कैंसर के खिलाफ विकसित हो रहा टीका पहले से उपलब्ध कैंसर निवारक टीके से बहुत अलग तरीके से काम करता है.
  • यह टीका हुमन पपिल्लोमा वायरस (human papilloma virus HPV)के कई प्रकारों के खिलाफ प्रतिरक्षा का निर्माण करके सर्वाइकल कैंसर के खतरे से बचाता है. हुमन पपिल्लोमा वायरस सर्वाइकल कैंसर के साथ, मुंह, गले और मलाशय के कैंसर का कारण भी होता है.
  • आम कैंसर प्रकारों की तरह ओवेरियन कैंसर भी कोशिकाओं के डीएनए में विकारों के विकसित होने के कारण होता है जो अंततः उन कोशिकाओं को कैंसरयुक्त बना देता है. BRCA म्यूटेशन वाले लोगों में क्षति का यह निर्माण, BRCA म्यूटेशन के बिना लोगों की तुलना में कहीं अधिक तेजी से होता है, जिसके कारण उन्हें ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

Also Read : Jharkhand Politics News: मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर फेक न्यूज वायरल करने वाले पर पुलिस करेगी कार्रवाई

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version