19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deltacron Variant Update: दुनिया को डरा रहा डेल्टाक्रॉन वैरिएंट, लेना होगा डबल बूस्टर डोज

8 मार्च को इस वैरिएंट के एक-दो केस रिपोर्ट हुए थे. लेकिन, 16 मार्च को यह चिंता का कारण बन गया. खासकर चीन और यूरोपीय देशों में. चीन और यूरोपीय देशों में बढ़ रहे इस वैरिएंट से भारत भी अछूता नहीं रहेगा.

Deltacron Variant Update: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसार चुका है. 8 मार्च को इस वैरिएंट के एक-दो केस रिपोर्ट हुए थे. लेकिन, 16 मार्च को यह चिंता का कारण बन गया. खासकर चीन और यूरोपीय देशों में. चीन और यूरोपीय देशों में बढ़ रहे इस वैरिएंट से भारत भी अछूता नहीं रहेगा.

2022 में डबल बूस्टर डोज जरूरी

अगर आप यह मानकर चल रहे हैं कि आपने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज ले लिये हैं और आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं, तो आप मुगालते में हैं. विशेषज्ञों ने कह दिया है कि वैक्सीनेटेड लोगों को दो बूस्टर डोज लगवाने होंगे. वर्ष 2022 में ही डबल बूस्टर डोज लगवाना अनिवार्य होगा.

दो बूस्टर डोज लेना होगा

यूरोप में डेल्टाक्रॉन वैरिएंट की पहचान होने के बाद कहा गया कि एक बूस्टर डोज से काम चलने वाला नहीं है. दूसरा बूस्टर डोज भी लोगों को इसी साल लगवाना होगा. कुछ महीने पहले यह कहा जा रहा था कि कोरोना अब समाप्ति की ओर है. यानी कोरोना खत्म होने वाला है. लेकिन, अब कहा जा रहा है कि हमें कोरोना के वायरस के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी.

Also Read: Covid Lockdown: चीन में बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले, शेनजेन सिटी के 1.7 करोड़ लोग अपने घरों में कैद
हाइब्रिड वैरिएंट है डेल्टाक्रॉन

वैज्ञानिकों ने कोविड19 के नये वैरिएंट का पता लगाया है. यह हाइब्रिड वैरिएंट है, जिसे ‘डेल्टाक्रॉन’ नाम दिया गया है. अगर आपने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगा लिये हैं, तो भी आपको दो और वैक्सीन लेने की जरूरत है. दो साल में 60 लाख से अधिक लोगों की कोरोना के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.


60 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत

जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी ने कोविड19 के जो आंकड़े जारी किये हैं, उसमें कहा गया है कि पूरी दुनिया में 456.9 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 60.4 लाख हो चुकी है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 7.95 करोड़ लोग संक्रमित हुए और 9,67,804 लोगों की मौत हो गयी.

अमेरिका की 65.3 फीसदी आबादी वैक्सीनेटेड

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ट्रैकर के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में रह रहे 21.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन के सुरक्षा चक्र मिल चुका है. यानी अमेरिका की 65.3 फीसदी आबादी को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. 9.59 करोड़ (44.3 फीसदी) लोगों को बूस्टर डोज लग चुके हैं.

भारत ने ओमिक्रॉन का बेहतर मुकाबला किया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से बेहतर तरीके से निपटा. भारत सरकार ने जिस तरह से वैक्सीनेशन को मिशन मोड में चलाया, उससे लोगों को सुरक्षित करने में काफी मदद मिली.

15-17 लाख लोग हो रहे हैं संक्रमित दुनिया में

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक वेबिनार में भारत की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में 15 से 17 लाख कोरोना के केस हर दिन आ रहे हैं, जबकि भारत में महज 3,000 के आसपास लोग संक्रमित हो रहे हैं.

180 करोड़ वैक्सीन की डोज भारत ने लगायी

श्री अग्रवाल ने बताया कि भारत ने 180 करोड़ वैक्सीन की डोज लगायी है. यह अमेरिका में हुए वैक्सीनेशन से 3.5 गुणा अधिक है, जबकि फ्रांस के मुकाबले 12.5 गुणा. भारत में 81 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. यह अमेरिका से करीब चार गुणा अधिक है, जबकि फ्रांस से 15.6 गुणा.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें