नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी

सेहत है तो सबकुछ है. इससे ही जीवन की हर खुशी है. नए साल की शुरुआत में आपके लिए कुछ ऐसे रेजोल्युशन लें, जो आपको पूरे साल या कहें कि आजीवन तंदुरुस्त रखेंगे. आज ही से अपने जीवन में बदलाव कर अपनाएं स्वस्थ्य रखने के लिए ये टिप्स

By Neha Singh | January 1, 2024 11:01 AM
undefined
नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 11
इम्युनिटी करें स्ट्रांग

शरीर को हेल्दी बनाने के लिए सबसे आवश्यक है इम्युनिटी को मजबूत होना. इम्युनिटी मजबूत रहेगी तो बीमारियों की चपेट में आने का खतरा कम रहेगा. इम्युनिटी बूस्ट करने वाले खानपान को अपनी डाइट में शामिल करना जरूरी हैै.

नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 12
हर दिन देखें सनराइज 

हम हर बार एक कॉमन रेजोल्युशन लेते हैं कि आप सूरज निकलने से पहले बिस्तर छोड़ देंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. इस साल अपना विल पावर बढ़ाएं और इस संकल्प को पूरा करें. सूरज की रौशनी के संपर्क में आने से कई तरह की बीमारियां दूर रहती हैं.

नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 13
वर्कआउट जरूर करें

वर्कआउट के लिए समय जरूर निकालें. दिन का प्रारंभ ही वर्कआउट से करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा. योग को भी अपने डेली रूटीन में शामिल करें. अगर रोज नहीं हो पाता तो हफ्ते में 3 दिन करने से ही शुरूआत करें.

नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 14
स्मोकिंग और वाइन को करें कंट्रोल

स्मोकिंग और वाइन से शरीर को क तरह के नुकसान होते हैं. इससे हेल्थ डैमेज का खतरा रहता है. स्मोकिंग और वाइन अगर लें तो सीमित मात्रा में लें. जरूरत से ज्यादा इनका सेवन आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है.

नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 15
खाना ना करें स्किप

आपको भी लंच या ब्रेकफास्ट स्किप करने या नियमित न लेने की आदत है तो इसे आज से ही छोड़ें. लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर नियमित समय पर करें नहीं तो शरीर कमजोर होता जाएगा.

नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 16
बॉडी फिट बनाएं

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए फिट बॉडी होनी जरूरी है. आपकी लंबाई के अनुपात में ही वजन भी होना चाहिए. ऐसा न हो तो आज से ही शुरू करें. रेजोल्युशन लें कि छह माह में खुद को रिजल्ट देना है.

नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 17
कम खाएं स्ट्रीट फूड

फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड को खाना थोड़ा कम कर दें. इससे कई नुकसान होते हैं. जंक फूड टेस्टी तो होते हैं, पर ये कई मायनों में आपके हेल्थ को बिगाड़ते हैं. नए साल में इनसे दूरी बनाएं.

नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 18
न्युट्रिशंस से भरपूर डाइट लें

फल, हरी सब्जियां, नट्स, मिलेट्स, सीड्स, खड़े अनाज का सेवन डाइजेस्टिव सिस्टम को स्ट्रांग बनाता है. प्रतिदिन के आहार में इन्हें शामिल करें.

नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 19
खूब पानी पीएं

शरीर को फिट रखने में पानी की अहम भूमिका होती है. एक दिन में कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पीएंं. शरीर को सही मात्रा में पानी मिलने से कई फायदे होते हैं.

Also Read: Global Family Day 2024: आज मनाया जा रहा विश्व पारिवारिक दिवस, जानें इस दिन का महत्व और इतिहास
नए साल में लें सेहत के ये रेजोल्युशंस, पूरे साल आपको रखेंगे हेल्दी 20
ड्रायफ्रूट्स जरूर खाएं

ड्रायफ्रूट्स खाने से कई तरह के फायदे होते हैं. ड्रायफ्रूट्स जरूर खाएं, इसे खाने से शरीर में कई तरह के इंजाइम्स बनते हैं जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाते हैं और शरीर को ताकत भी देते हैं.

Also Read: ह्यूमन बॉडी के लिए जरूरी है प्रोटीन, नहीं होने दें इसकी कमी;नहीं तो हो जाएगें बीमार

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version