18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health News: ठंड ही नहीं पोस्चर की वजह से भी खराब होता है सर्वाइकल, गर्दन और पीठ दर्द की समस्या से ऐसे पाएं राहत, जानें उपाय

Cervical Pain Home Remedies, Poor Posture, Neck, Back Pain, Symptoms, Treatment, Causes, Health News: ठंड के मौसम में आम तौर पर लोग गर्दन व पीठ में दर्द की समस्या से दो चार होते हैं. मगर इस दर्द की वजह केवल सर्द हवा ही नहीं बल्कि खराब पोस्चर भी एक बड़ा कारण होता है. इसके साथ ही कोरोना ने भी लोगों के लाइफ स्टाइल में काफी बदलाव आया है. जिम व पार्कों में वर्कआउट करने वाले भी कम हो गये हैं.

Cervical Pain Home Remedies, Poor Posture, Neck, Back Pain, Symptoms, Treatment, Causes, Health News: ठंड के मौसम में आम तौर पर लोग गर्दन व पीठ में दर्द की समस्या से दो चार होते हैं. मगर इस दर्द की वजह केवल सर्द हवा ही नहीं बल्कि खराब पोस्चर भी एक बड़ा कारण होता है. इसके साथ ही कोरोना ने भी लोगों के लाइफ स्टाइल में काफी बदलाव आया है. जिम व पार्कों में वर्कआउट करने वाले भी कम हो गये हैं.

ऐसी परेशानियों से निजात पाने के लिये लिये लोग अब कई तरीके भी अपना रहे हैं. कोई डॉक्टर्स की सलाह ले रहा है तो कोई अपने गद्दे बदल रहा है. डॉक्टर्स की माने तो सही पोस्चर को अपनाते हुये इन समस्या से बहुत हद तक निजात पाया जा सकता है.

यह है समाधान

  • हमेशा कुर्सी व टेबल का प्रयोग करें

  • लैपटॉप व आंखों का लेवल 90 डिग्री पर होना चाहिये

  • लंबे सयम तक काम करने के लिये लैपटॉप के बजाय डेशबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहिये

  • डेशबोर्ड का आंखों के साथ संपर्क बेहतर होता है. इसमें कीबोर्ड, माउस व मॉनिटर तीनों अलग-अलग रहते हैं. इससे मूवमेंट बना रहता है व सिटिंग भी बेहतर होती है.

  • हर 40 मिनट के बाद करें वॉक

  • अक्सर घर पर बेड पर लेट कर काम करने से हाथ व कंधे में दर्द की समस्या होती है

  • ऑफिस वर्क करते घंटों तक एक ही पॉश्चर में बैठे रहते हैं इसलिये हर 40 मिनट पर 5-7 मिनट की वॉक करना चाहिये.

  • घंटो गोद में रखकर लैपटाप चलाने से गर्दन ज्यादा झुकती है और स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या हो जाती है .

  • काम करते समय पीठ झुकाकर बैठते हैं जिससे कमर व पीठ का दर्द होता है.

Also Read: Winter Season Skin Care Tips: Moisturizer गुणों से भरपूर इन फूड एंड ड्रिंक्स का करें सेवन और सर्दी में Dry Skin की खुजली और Rashes से पाएं छूटकारा
Also Read: किस राशि के लिए खतरनाक 30 नवंबर का Chandra Grahan? किस मुहूर्त में पड़ेगा, किन देशों में दिखेगा, क्या है सूतक काल समय, जानें सब कुछ
Also Read: Wedding Dates In 2020-21: 25 को देवउठनी एकादशी के साथ बजने लगेगी शहनाई, 11 दिसंबर के बाद अप्रैल 2021 तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें