Loading election data...

Nurse Day 2023 पर नर्स हुईं सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

Nurse Day 2023: 12 मई को इंटरनेशनल नर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर हॉस्पिटल के नर्सों को उनके बेहतरीन कार्य और 11 मई को हुए केस प्रजेंटेशन में बेहतर करनेवालों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 12:44 PM

Nurse Day 2023: 8 मई से चल रहे नर्सिंग वीक के तहत फोर्ड हॉस्पिटल (या, बाईपास स्थित एक बड़े अस्पताल) में अंतिम दिन 12 मई को इंटरनेशनल नर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर हॉस्पिटल के नर्सों को उनके बेहतरीन कार्य और 11 मई को हुए केस प्रजेंटेशन में बेहतर करनेवालों को सम्मानित किया गया. अस्पताल के निदेशक डॉ. संतोष कुमार, डॉ. बीबी भारती और डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि अस्पताल में 8 मई से ही उत्सव का माहौल था.

हमारे अस्पताल की रीढ़ नर्सिंग स्टॉफ हर रोज कुछ नया कर रही थीं. 11 मई को केस प्रजेंटेशन हुआ, जिसमें अव्वल आनेवाले नर्स को हमलोगों ने सम्मानित किया. वहीं क्रिटिकल केयर के हेड डॉ. संजीव ने कहा कि नर्स मेडिकल के रीढ़ होते हैं. हमलोग उपचार करने के बाद आसान रिकवरी के लिए उन्हें पर निर्भर होते हैं. इसीलिए नर्सिंग सिर्फ एक प्रोफेशन नहीं बल्कि सेवा है. मरीज की देखभाल जितनी अच्छी होती है वो बीमारी से उतना जल्दी निकलता है. और यह सेवा हमारे नर्सिंग कैडर ही करते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version