25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Nurses Day 2020 : नर्सिंग में भविष्य की राहें, जानें कहां-कहां मिलेंगे जॉब के मौके

nursing sarkari job interview base, coming soon staff nurse vacancy, international nurses day 2020 आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है. हर वर्ष 12 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मानाया जाता है. नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करनेवाली 'फ्लोरेंस नाइटएंगेल' के जन्म दिवस पर मनाया जानेवाला यह दिवस लोगों के स्वास्थ्य के प्रति नर्सों के योगदान का प्रतीक है.

nursing sarkari job interview base, coming soon staff nurse vacancy, international nurses day 2020 आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है. हर वर्ष 12 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मानाया जाता है. नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करनेवाली ‘फ्लोरेंस नाइटएंगेल’ के जन्म दिवस पर मनाया जानेवाला यह दिवस लोगों के स्वास्थ्य के प्रति नर्सों के योगदान का प्रतीक है.

स्वास्थ्य सेवा से जुड़े इस कार्य क्षेत्र को हमेशा से सम्मान की नजर से देखा जाता रहा है. कोविड-19 के इस दौर में नर्सिंग पेशे के प्रति यह सम्मान और बढ़ गया है. डॉक्टरों के साथ- साथ नर्स भी हमारे समाज की असली हीरो बन कर उभरी हैं. नर्सिंग सेवा भाव से जुड़ा एक बहुत पुराना एवं बेहतरीन करियर क्षेत्र है. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस-2020 के इस मौके पर जानें, नर्सिंग के क्षेत्र में करियर के बारे में…

ऐसे रखें नर्सिंग के क्षेत्र में कदम

नर्सिंग, मेडिसिन प्रोफेशन का एक मजबूत स्तंभ है. नर्सिंग की पढ़ाई करनेवालों के लिए कभी नौकरी के मौकों की कमी नहीं होती. सरकारी अस्पतालों, सेना के अस्पतालों से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लीनिक में बड़े पैमाने पर नर्स के लिए जॉब के अवसर होते हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी से 12वीं पास करने के बाद नर्सिंग के स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. स्नातक कोर्स की अवधि आमतौर पर तीन से चार वर्ष होती है. नर्सिंग में स्नातक की डिग्री मास्टर कोर्स में प्रवेश का रास्ता बनाती है, जिसकी अवधि दो वर्ष होती है. इसके बाद पीएचडी करने का भी विकल्प होता है. नर्सिंग के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश की पात्रता 10वीं पास है. डिप्लोमा कोर्स की अवधि कोर्स के आधार पर एक या दो वर्ष हो सकती है.

कोर्स, जिनसे बनेगा नर्सिंग में करियर

स्नातक कोर्स: बीएससी नर्सिंग. बीएससी (आनर्स) नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग.

डिप्लोमा कोर्स : ऑग्जिल्यरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम). जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ (जीएनएम).

पीजी डिग्री कोर्स : एमएससी नर्सिंग.

डॉक्टोरल कोर्स : नर्सिंग में एमफिल एवं पीएचडी.

स्पेशलाइजेशन कोर्स: ऑर्थोपेडिक एवं रिहेबिलटेशन नर्सिंग. न्यूरो नर्सिंग. नर्सिंग एजुकशेन एंड एडमिनिस्ट्रेशन. साइकेट्रिक नर्सिंग. नीओनेटल नर्सिंग. साइकीऐट्रिक नर्सिंग. ऑन्कोलॉजी नर्सिंग. क्रिटिकल केयर नर्सिंग. प्रैक्टिशनर इन मिडवाइफरी. एमरजेंसी एंड डिजास्टर नर्सिंग. कार्डियो थोरेसिक नर्सिंग. ऑपरेशन रूम नर्सिंग.

यहां मिलेंगे जॉब के मौके

नर्स के लिए सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों, ओल्ड एज होम, सशस्त्र बल, अनाथालयों में जॉब के मौके होते हैं. इसके अलावा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, स्टेट नर्सिंग काउंसिल, इंडियन नर्सिंग काउंसिल और कई अन्य क्षेत्रों में नर्स के लिए संभावनाएं मौजूद हैं. नर्सिंग में उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद नर्सिंग कॉलेज में अध्यापन का भी विकल्प है. एक पेशेवर नर्स के तौर पर स्टाफ नर्स, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, डिपार्टमेंट सुपरवाइजर, वार्ड सिस्टर, कम्युनिटी हेल्थ नर्स, मिलिट्री नर्स, नर्सिंग टीचर, नर्सिंग सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर आदि के तौर पर करियर आगे बढ़ा सकते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें