Omicron Symptoms in Children:इस बार कोरोना से तुरंत संक्रमित हो रहे बच्चे,लक्षण दिखते ही बरतें ये सावधानी

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के साथ ही ओमीक्रॉन वैरिएंट भी तीसरी लहर में लोगों को डरा रहा है. दूसरी लहर तक कोरोना का संक्रमण बच्चों में कम था लेकिन तीसरी लहर में बच्चे आसानी से संक्रमित हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 12:05 PM

ओमिक्रॉन या डेल्टा से संक्रमित हो रहे बच्चों में लक्षण काफी हल्के हैं लेकिन फिर भी इस बीमारी में लापरवाही या देरी करना खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए लक्षण दिखते ही कुछ जरूरी सावधानी बरतें. आगे पढ़ें क्या सावधानी बरतना है जरूरी.

ओमीक्रॉन, डेल्टा वायरस का खौफ लोगों में साफ देखने को मिल रहा है.देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बच्चों में भी ओमिक्रॉन (Omicron in kids) के मामले सामने आ रहे है. कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में अपने बच्चों को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें. और इन बातों का ध्यान रखें.

बच्चों में हल्के लक्षण को भी हल्के में न लें

डॉक्टरों का कहना है कि ओमिक्रॉन हर आयु वर्ग के लोगों को संक्रमित कर रहा है, हालांकि बच्चों में भी इसके लक्षण काफी हल्के हैं, लेकिन फिर भी उनके बचाव के लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत है.

बच्चों में ओमिक्रॉन के लक्षण

  • सांस लेने वाले मार्ग में इंफेक्शन

  • गले में दर्द

  • नाक बहना

  • शरीर में दर्द

  • सूखी खांसी

  • बुखार

बच्चों का ऐसे करें बचाव

  • बच्चों को कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट से बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उनको घर पर ही रहने दें.

  • अगर वो कहीं बाहर जाते भी हैं तो मास्क जरूर पहनाएं.

  • इसके साथ ही सैनिटाइजर साथ में रखें.

  • घर के लोग भी ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

  • घर आकर हाथों को अच्छे से साफ करके मास्क को धो लें या फिर डस्टबिन में फेंक दें.

  • इसके साथ ही बच्चों को हाइजीन से संबंधी बातें जरूर बताएं.

  • बच्चों को पौष्टिक युक्त भोजन कराएं.

ओमिक्रॉन के लक्षण कितने दिनों में आ रहे हैं नजर

डॉक्टरों के अनुसार, ओमिक्रॉन के फैलने का खतरा बहुत ही ज्यादा है. अगर कोई शख्स कोरोना से संक्रमित हो जाता है उसके अंदर लक्षण दिखने में 5-6 दिन लग जाते हैं. वहीं कई बार यह अवधि 14 दिन तक हो जाती हैं. हालांकि कुछ मरीजों में इसके लक्षण तुरंत या फिर 2 दिन बाद नजर आने लगते हैं. बच्चों के मामले में भी कुछ ऐसा ही है.

Also Read: Omicron: कोरोना से जल्दी रिकवरी के लिए अपने डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें
विदेश से लौट रहे बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत

अगर कोई बच्चा माता-पिता के साथ विदेश यात्रा से लौटा है तो उसके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की आशंका रहती है. बच्चे को लगातार तेज बुखार, गले में खराश या भूख नहीं लग रही है तो यह ओमिक्रॉन के लक्षण हो सकते हैं. इस स्थिति में कोविड जांच (Corona test) करा लेना चाहिए. डॉ. का कहना है कि फिलहाल बच्चों के खानपान ओर उनके पोषण पर ध्यान देने की जरूरत है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version