कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए Covishield वैक्सीन की एक डोज ही काफी, Immunity पर नए रिसर्च में खुलासा

Covishield Vaccine Single Dose Efficacy, Effect, Latest Research: कोविशील्ड वैक्सीन के सिंगल डोज भी कोरोना से उबरे मरीजों के लिए बेहद लाभदायक है. इसका खुलासा इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंफेक्शियस डिजीज में प्रकाशित एक अध्ययन से हुआ है. इस शोध को 280 स्वास्थ्य कर्मियों पर आयोजित किया गया था, जिनमें से 131 सेरोपोसिटिव थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 9:28 AM

Covishield Vaccine Single Dose Efficacy, Effect, Latest Research: कोविशील्ड वैक्सीन के सिंगल डोज भी कोरोना से उबरे मरीजों के लिए बेहद लाभदायक है. इसका खुलासा इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंफेक्शियस डिजीज में प्रकाशित एक अध्ययन से हुआ है. इस शोध को 280 स्वास्थ्य कर्मियों पर आयोजित किया गया था, जिनमें से 131 सेरोपोसिटिव थे.

किसने आयोजित करवाया था यह अध्ययन

भारत की इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी द्वारा अप्रूव एआईजी अस्पताल, हैदराबाद द्वारा यह अध्ययन का आयोजन किया गया था. जिसमें 280 स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया था. इनमें 131 सेरोपोसिटिव थे.

कैसे हुआ शोध

सभी उम्मीदवारों को दो वर्ग में बांटा गया पहले सेरोपोसिटिव और दूसरे सेरोनिगेटिव थे. इन सभी उम्मीदवारों को 16 जनवरी से 5 फरवरी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के सहयोग से बनायी गयी वैक्सीन कोविशील्ड की एक-एक खुराक दी गई.

क्या पाया गया शोध में

शोध में जो पाया गया वो काफी चौंकाने वाला था. दरअसल, सेरोपोसिटिव उम्मीदवार थे उनमें अच्छी खासी एंटीबॉडी प्रतिक्रिया डेवलप हो गयी. हालांकि, यह प्रतिरक्षा प्रणाली उनमें भी डेवलप हुई जिनमें पहले से कोई संक्रमण का इतिहास नहीं था. लेकिन शोधकर्ताओं ने पाया कि सेरोपोसिटिव लोगों में एंटीबॉडी प्रतिक्रिया उच्च कोटि की थी गैर संक्रमण वाले लोगों की तुलना में.

दोनों डोज लेना जरूरी

इस शोध से यह तो खुलासा हो गया कि संक्रमित लोगों के लिए कोविडशील्ड की एक खुराक ही काफी है. हालांकि, शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि जो व्यक्तियों पूर्व में कभी संक्रमित नहीं हुए है उन सभी को कोविशील्ड की दूसरा डोज भी लेना बेहद जरूरी है. इधर, 1 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यह स्पष्ट किया था कि सभी को वैक्सीन का दोनों डोज लेना चाहिए.

Also Read: Covid Detector Device: अब गैजेट हजारों की भीड़ में ऐसे पहचानेगा Corona संक्रमितों को, जानें क्या है वैज्ञानिकों का दावा
कब लेना चाहिए दूसरा डोज

वहीं, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा था कि कोविशील्ड हो या कोवैक्सीन दोनों मामलों में पहले डोज लेने के कम से कम 12 सप्ताह बाद दूसरा डोज लेना चाहिए.

Also Read: Ear Infection का किन्हें होता है खतरा, दर्द या पस बनने की समस्या से हैं परेशान तो पर्दे में छेद तक कर सकते है ये फंगल वायरस, जानें बचाव के उपाय

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version