17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैक्टीरिया, वायरल संक्रमण की निगरानी के लिए सरकार ने शुरू किया ‘वन हेल्थ’ कार्यक्रम

जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ रेणु स्वरूप ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीबीटी की पहली 'वन हेल्थ' परियोजना की शुरुआत की.

नयी दिल्ली: बैक्टीरिया, वायरल संक्रमण की निगरानी के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने ‘वन हेल्थ’ कंसोर्टियम शुरू किया है. इसके तहत देश में पशुजनित रोगों के साथ-साथ वैश्विक रोगों के महत्वपूर्ण जीवाणु, वायरल और परजीवी संक्रमण की निगरानी करने की परिकल्पना की गयी है.

डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी (डीबीटी) ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना के तहत मौजूदा नैदानिक ​​​​परीक्षणों के उपयोग तथा निगरानी और उभरती हुई बीमारियों के प्रसार को समझने के लिए अतिरिक्त तौर-तरीकों के विकास पर भी ध्यान दिया जायेगा. जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ रेणु स्वरूप ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीबीटी की पहली ‘वन हेल्थ’ परियोजना की शुरुआत की.

डॉ रेणु स्वरूप ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना (Covid19) ने संक्रामक रोगों विशेष रूप से दुनिया भर में पशुजनित रोगों को रोकने के मामले में ‘वन हेल्थ’ सिद्धांतों की प्रासंगिकता को दर्शाया है. उन्होंने भविष्य की महामारियों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मानव, पशुओं और वन्यजीवों के स्वास्थ्य को समझने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया.

Also Read: बैक्टीरिया से लड़ती है यह मिट्टी, भर सकते हैं जख्म, अमेरिका में एक रिसर्च से हुआ खुलासा

डॉ स्वरूप ने कहा कि वन हेल्थ कंसोर्टियम में हैदराबाद में स्थित डीबीटी-राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के नेतृत्व में 27 संगठन शामिल हैं. यह कोविड-19 के बाद के समय में सरकार द्वारा शुरू किये गये सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है.

कंसोर्टियम में होंगी ये एजेंसियां

कंसोर्टियम में एम्स-दिल्ली, एम्स-जोधपुर, आईवीआरआई-बरेली, जीएडीवीएएसयू-लुधियाना, टीएएनयूवीएएस-चेन्नई, एमएएफसयू-नागपुर, असम कृषि एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, आईसीएआर, आईसीएमआर केंद्र तथा कई वन्यजीव एजेंसियां शामिल हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें