कोरोना को हराएगी बस एक गोली, अमेरिका ने दी मंजूरी, जानिए कितनी है कीमत

अमेरिका ने कोरोना से लड़ने वाली फाइजर की कोविड-19 गोली के घरेलू उपयोग को मंजूरी दे दी है. इस गोली को न केवल कोरोना बल्कि ओमिक्रॉन पर भी असरदार बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 9:52 AM
an image

कोरोना (Coronavirus) को हराने के लिए अब बस एक गोली काफी होगी. कोरोना ही नहीं यह गोली नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) पर भी प्रभावी है. जी हां दरअसल अमेरिका ने फाइजर की कोविड-19 गोली के घरेलू उपयोग को मंजूरी दे दी है. वहीं, यह गोली बनाने वाली कंपनी फाइजर ने बताया कि यह कोरोना के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है. कोरोना के बेहद संक्रामक बताए जा रहे वैरिएंट ओमिक्रॉन पर भी प्रभावी है.

फाइजर इंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने एंटीवायरल कोविड-19 गोली को मंजूरी दे दी है. इससे कोरोना वायरस पर पहला घरेलू उपचार होगा. कंपनी का दावा है कि यह गोली वायरस को फैलने से भी रोकती है. फाइजर के क्लिनिकल जांचों में आए आंकड़ों के अनुसार इसकी दो दवाएं एंटीवायरल रेजिमेन गंभीर बीमारी वाले रोगियों पर प्रभावी थे. वहीं, अस्तपताल में भर्ती होने औऱ वायरस से होने वाली मौतों को रुकने में 90 फीसदी प्रभावी बताया गया है. शुरुआती आंकड़ों में इसके ओमिक्रॉन पर भी असरदार होने की बात कही गई है. यह गोली ज्यादा गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी. 12 साल तक के उम्र के बच्चों को भी यह गोली दी जा सकेगी.

Also Read: Weather Forecast Live Updates: शीतलहर का कहर रहेगा जारी, जानिए यूपी-बिहार सहित दूसरे राज्यों के मौसम का हाल
यूएस में तत्काल शुरू होगी आपूर्ति

कंपनी ने बताया कि अमेरिका में तत्काल आपूर्ति शुरू करने की तैयारियां पूरी हैं. फाइजर दवा की 10 मिलियन खुराक के लिए अमेरिकी प्रशासक के साथ अनुबंध किया गया है. जिसकी कीमत करीब 530 डॉलर प्रति कोर्स रखा गया है. कंपनी की तरफ से अपने उत्पादन को 80 मिलियन से बढ़ाकर 120 मिलियन खुराक करने की तैयारी भी है. आपको बता दें कि अमेरिका दुनिया के कई देशों से ज्यादा प्रभावित है. यहां ओमिक्रॉन से पहली मौत भी हो चुकी है. ऐसे में फाइजर की इस गोली को मंजूरी देने से मरीजों को राहत मिल सकती है.

Exit mobile version