Loading election data...

Pistachios benefits: पिस्ते से करे वजन कंट्रोल

पिस्ते का सेवन वजन नियंत्रित करने के लिए बहुत लाभकारी है. आईए जानते हैं इसके फायदे…

By Jaya Soni | August 7, 2024 12:41 PM

Pistachios benefits: वजन घटाना और उसे नियंत्रित रखना आजकल के व्यस्त जीवन में एक चुनौती बन गया है. अनेक लोग जिम जाते हैं, डाइट प्लान्स फॉलो करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पिस्ते खाने से भी वजन कंट्रोल किया जा सकता है?  जी हां, पिस्ते न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि वजन घटाने में भी सहायक होते हैं.

जानें कैसे-

पिस्ते का पोषण मूल्य

पिस्ते में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और खनिज प्रचुर मात्रा में होते हैं. 28 ग्राम पिस्ते में लगभग 49 पिस्ते होते हैं, जिनमें 160 कैलोरी, 6 ग्राम प्रोटीन, 3 ग्राम फाइबर और 13 ग्राम फैट होता है. इसमें मौजूद मोनोसैचुरेटेड और पॉलीसैचुरेटेड फैट्स हृदय के लिए लाभकारी होते हैं.

भूख को नियंत्रित करने में सहायक

पिस्ते में उच्च मात्रा में फाइबर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है. इससे भूख कम लगती है और आप अतिरिक्त कैलोरी सेवन से बचते हैं. इसके अलावा, पिस्ते में प्रोटीन भी होता है, जो मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है.

कैलोरी की संतुलित मात्रा

पिस्ते में कैलोरी की मात्रा कम होती है और यह वजन घटाने के लिए आदर्श नट्स हैं. इन्हें स्नैक्स के रूप में खाने से कैलोरी की मात्रा नियंत्रित रहती है. अगर आप फ्राई या शुगरी स्नैक्स की जगह पिस्ते खाते हैं, तो यह न केवल हेल्दी ऑप्शन है बल्कि वजन घटाने में भी मददगार है.

एंटीऑक्सिडेंट्स का खजाना

पिस्ते में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. इससे शरीर की संपूर्ण सेहत में सुधार होता है और आप अधिक एक्टिव महसूस करते हैं. एक्टिव रहने से वजन घटाने में भी सहायता मिलती है.

ब्लड शुगर लेवल  को नियंत्रित करना

पिस्ते के नियमित सेवन से ब्लड शुगर का स्तर भी नियंत्रित रहता है. यह मधुमेह के मरीजों के लिए फायदेमंद है और वजन नियंत्रित रखने में सहायक है. ब्लड शुगर के स्तर में स्थिरता बनी रहने से भूख नियंत्रित रहती है और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है.

Also read: Calcium deficiency: कैल्शियम की कमी के लक्षण और इसे दूर करने के उपाय

पिस्ते खाने के तरीके

आप पिस्ते को कई तरीकों से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं

1. स्नैक्स के रूप में- भूख लगने पर पिस्ते को सीधे खाएं.

2. सलाद में- पिस्ते को अपने सलाद में मिलाएं और इसका स्वाद बढ़ाएं.

3. स्मूदी में- पिस्ते को पीसकर स्मूदी में डालें.

4. योगर्ट में- पिस्ते को योगर्ट में मिलाकर खाएं.

Also read: Metabolism remedy: मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के प्राकृतिक उपाय

पिस्ते न केवल स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं, बल्कि वजन घटाने और नियंत्रित रखने में भी सहायक हैं. इनका नियमित सेवन आपको स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाए रखेगा. इसलिए, आज ही अपनी डाइट में पिस्ते शामिल करें और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version