International Yoga Day: दुनियां को भारत की सौगात, पीएम मोदी ने लॉन्च किया M-Yoga ऐप
International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 6.30 बजे एक कार्यक्रम को संबोधित किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है.
International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 6.30 बजे एक कार्यक्रम को संबोधित किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है. इस दौरान पीएम मोदी ने योग पर एक मोबाइल एप M YOGA लॉन्च किया है. इस साल 2021 के योग दिवस का विषय ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ यानी योगा फॉर वेलनेस है. जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है. देखिए पूरी खबर…
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.