नेता और हेल्थ वर्कर ले रहे बूस्टर डोज, जानिए एक्सपर्ट की राय, क्या होता है बूस्टर डोज
बूस्टर डोज को लेकर अभी बहस चल रहा है. ऐसे में कुछ लोगों का बूस्टर डोज ले लेना चौंकाने वाला है. खबर है कि, बूस्टर डोज लेने के लिए कईयों ने दूसरे मोबाइल नंबर का सहारा लिया, तो की लोगों ने बिना रजिस्ट्रेशन के ही तीसरी डोज लगवा ली.
Coronavirus, Booster Dose: देश में कोरोना वायरस के बूस्टर डोज को लेकर अभी बहस ही हो रही है, और मुंबई में कई नेताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने बूस्टर डोज लगवा भी लिए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से खबर है कि, मुंबई में कुछ नेता और हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज दे दी गई है. खबर है कि एक युवा नेता समेत उनकी पत्नी और स्टफ ने बूस्टर डोज ली है.
गौरतलब है कि दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज दी जा रही है. लेकिन अभी भारत में इसकी शुरूआत नहीं हुई है. बूस्टर डोज को लेकर अभी बहस चल रहा है. ऐसे में कुछ लोगों का बूस्टर डोज ले लेना चौंकाने वाला है. खबर है कि, बूस्टर डोज लेने के लिए कईयों ने दूसरे मोबाइल नंबर का सहारा लिया, तो की लोगों ने बिना रजिस्ट्रेशन के ही तीसरी डोज लगवा ली.
हालांकि, देश में कोरोना के खिलाफ बूस्यर डोज की तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य कर्मचारियों को बूस्टर डोज देने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन अभी इसपर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि बूस्टर डोज कोरोना के कुछ वेरिएंट पर कितना कारगर होगा यह सवालों के घेरे में है. क्योंकि, टीका लेने के बाद भी कई लोगों फिर से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं, वूस्टर डोज को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोई भी इस तरह का प्रयोग न करें. उनका कहना है कि बूस्टर डोज खतरनाक भी साबित हो सकता है.
गौरतलब है कि, दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस के बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी गई है. इंग्लैंड में कई हेल्थ केयर वर्कर्स को बूस्टर डोज दी गई है. अमेरिका ने भी बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी गई है. इसके असावा भी कई और देशों ने बूस्टर डोज को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाया है.
क्या होती है बूस्टर डोज: दरअसल, बूस्टर डोज एक तरह का अतिरिक्त पैक है, जो कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद दिया जाता है. अगर दो डोज लेने के बाद शरीर में बनी एंटीबॉडी को और ज्यादा बूस्ट करने के लिए बूस्टर डोज दी जाती है.
Also Read: Narendra Modi Birthday: मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी आयोजित, नमामि गंगे मिशन पर खर्च होगा धन
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.