Poppy Seeds Benefits: बड़ा फायदे का है खसखस का इस्तेमाल, हड्डियों व दांतों को ऐसे बनाता है मजबूत

Poppy Seeds Benefits: खसखस या पोस्ता को गुणों की खान कहें तो गलत नहीं होगा. खसखस में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्वों के साथ-साथ कई प्रकार के यौगिक भी पाए जाते हैं जिनकी मदद से कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 5:56 PM

Poppy Seeds Benefits: खसखस को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है, पोस्ता, पोस्तो के नाम से मशूर इसके अनगिनत गुण हैं. इसका अंग्रेजी नाम पॉपी सीड्स (Poppy seeds) है. दुनियाभर में खसखस की काफी मांग है इसलिए भारत व ऑस्ट्रेलिया समेत यूरोप के कई देशों में इसे उगाया जाता है.

खसखस के फायदे

खसखस में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्वों के साथ-साथ कई प्रकार के यौगिक भी पाए जाते हैं जिनकी मदद से कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जा सकता है. खसखस से मिलने वाले मुख्य स्वास्थ्य लाभों में निम्न भी शामिल हैं –

गुणों की खान है खसखस

इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड, प्रोटीन, फाइबर से भरपूर मात्रा है. इसके अलावा खसखस में फाइटोकेमिकल्स, विटामिन बी, थायमिन, कैल्शियम और मैंगनीज जैसे पोषक तत्वों के भी गुण हैं.

झुर्रियों को करे कम

स्किन पर होने वाली झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में खसखस अहम भूमिका निभाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिससे स्किन जवां बनी रहती है.

डायबिटीज का इलाज

डायबिटीज के मरीजों को दिए जाने वाले आहार में खसखस की खास जगह है.इसमें मौजूद मैगजीन डायबिटीज का इलाज करने में कारगर है.

ग्लोइंग स्किन

खसखस को दूध में पीसकर फेस पैक के रूप तैयार करें। यह स्किन की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है. स्किन को नमी प्रदान करने के अलावा नेचुरल ग्लो को बढ़ाता है। इससे चेहरा दमकने लगता है.

फर्टिलिटी को करे बूस्ट

महिलाओं की फर्टिलिटी बढ़ाने में खसखस की भूमिका बेहद खास है। फैलोपियन ट्यूब से बलगम निकालने और कंसीव करने में मदद करता है। लिबिड (Libid) को बूस्ट कर यौन इच्छा को बढ़ाता है और यौन स्वास्थ्य में सुधार करता है.

बढ़ाए आंखों की रोशनी

खसखस बीज में जिंक और एंटीऑक्सीडेंट के कंटेंट आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद है. यह मैक्यूलर डिजनरेशन जैसे रोगों से आंखों को बचाता है.

रूसी से दे छुटकारा

भीगे हुए खसखस, सफेद मिर्च और गाढ़ी दही का पेस्ट तैयार करें. इसे अपने बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. रूसी को रोकने के लिए नियमित रूप से इस पेस्ट का उपयोग करें.

पाचन तंत्र को करे मजबूत

खसखस में अघुलनशील फाइबर का एक बड़ा स्रोत पाया जाता है. इसमें पाचन तंत्र को मजबूत करने और कब्ज का प्रभावी ढंग से इलाज करने के गुण मौजूद हैं.

सांस की समस्याओं को करे दूर

खसखस सांस संबधी होने वाली समस्याओं से निजात दिलाता है। यही नहीं खांसी के दौरान होने वाली सांस की तकलीफ को दूर कर लंबे समय तक आराम देता है.

नींद की समस्या से दिलाए निजात

नींद पूरी न होने पर तनाव और मानसिक रोग उभरने लगते हैं। यदि आपको भी नींद कम आती है तो रात को सोने से पहले खसखस को गर्म दूध के साथ पीएं। यह नींद की कमी का इलाज करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version