Pregnancy: क्या प्रेगनेंसी में लीची का सेवन किया जा सकता है? एक्सपर्ट से जानिए

Pregnancy: प्रेग्नेंसी में महिलाओं को लीची खाना चाहिए या नहीं चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि लीची खाने के सही समय क्या है.

By Shweta Pandey | May 31, 2024 2:35 PM
an image

Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दिनों में महिलाओं को अपना खास ख्याल रखना चाहिए. गर्भवती मां को अपनी डाइट पर भी ध्यान देना होता है. गर्मी के समय में प्रेग्नेंट महिला को सोच-समझकर कुछ भी खाना होता है. खाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है. आज हम इस लेख में जानेंगे प्रेगनेंसी में लीची खा सकते हैं या नहीं. दरअसल इंस्ट्राग्राम पर भारती प्रेगनेंसी हेल्प ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रेगनेंसी में महिलाओं को लीची कितना और कब खाना चाहिए.

क्या प्रेगनेंसी में लीची खा सकते हैं?

वैसे प्रेगनेंसी में लीची को खाया जा सकता है. क्योंकि लीची में फाइबर, विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट, फोलेट, कोलीन, फॉस्फोरस और पोटेशियम आदि पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. लेकिन लीची में न्यूट्रीशियन भी होता है. इसलिए खाने के समय पर ध्यान देना चाहिए.

Also Read: दूध और केला मिलाकर खाने से होने वाले 5 सबसे बड़े फायदे

प्रेगनेंसी में लीची खाने का सही समय?

जो महिला प्रेग्नेंट हैं और लीची खा रही हैं उन्हें इसे खाने के समय पर भी ध्यान देने की जरूर होती है. क्योंकि लीची में नेचुरल शुगर की मात्रा सबसे अधिक होती है जो मां के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी बुरा असर डाल सकती है. अगर आपको लीची खाने का बहुत मन हो रहा है तो सुबह या फिर दोपहर के समय लीची खा सकती हैं. अगर आप शाम के टाइम या फिर रात के समय प्रेगनेंसी में लीची खाती हैं तो इसमें शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो शाम के समय आपके ब्लड में शुगर को पचाने के लिए पावर चाहिए होती है वह शाम के टाइम नहीं होती है शरीर में. इसलिए आप दोपहर या सुबह के टाइम में ही लीची का सेवन करें. ध्यान रहें, प्रेगनेंसी में अधिक मात्रा में लीची नहीं खाना चाहिए. हालांकि लीची ब्लड प्रेशर को कंट्रोल तो करता ही है लेकिन शुगर को बढ़ा सकता है.

Also Read: किन लोगों को नारियल का पानी पीने से बचना चाहिए?

Exit mobile version