Pregnancy Problems : क्यो होता है गर्भावस्था में रक्तस्त्राव ? जानिए कारण …
Pregnancy Problems : अगर आपके पीरियड्स अक्सर नियमित रहते हैं और कुछ बार से लेट हो रहा है तो वह आपके गर्भ धारण करने का संकेत हो सकता है शुरुआत में इस स्थिति में रक्तस्त्राव या स्पॉटिंग हो सकती है .
Pregnancy Problems : अगर आपके पीरियड्स अक्सर नियमित रहते हैं और कुछ बार से लेट हो रहा है तो वह आपके गर्भ धारण करने का संकेत हो सकता है शुरुआत में इस स्थिति में रक्तस्त्राव या स्पॉटिंग हो सकती है और यह पूर्णतया सामान्य है क्योंकि इस वक्त प्लेसेंटा विकसित हो रहा होता है. प्लेसेंटा शिशु को गर्भ में पोषण प्रदान करता है.
Pregnancy Problems : रक्तस्राव होने के कारण
- गर्भ धारण करने के 6 सप्ताह बाद प्लेसेंटा डेवलप हो जाता है और शिशु को पोषण प्रदान करने लगता है. उस वक्त गर्भवती स्त्री को हल्का सा रक्तस्राव हो सकता है. यह रक्तस्राव तीन दिन के अंदर बंद हो जाता है और आपके गर्भ में शिशु का विकास होने लगता है. लेकिन ऐसा होने पर डॉक्टर सेइस बारे में परामर्श जरूर लेना चाहिए. किसी गंभीर समस्या के होने से बचाव के लिए यह जरूरी होता है .
- अगर आपकी माहवारी चक्र अक्सर अनियमित रहता है तो हो सकता है यह रक्तस्राव आपके पीरियड शुरू होने का संकेत है ,ऐसे में या तो आपको माहवारी आ जाएगी या फिर समय के साथ रक्तस्राव कम हो जाएगा और गर्भावस्था के लक्षण दिखने लगेंगे जैसे कि स्तनों में दर्द, जी मिचलाना और उल्टी होना आदि.
- यदि रक्तस्राव के साथ-साथ आपके पेट में दर्द की शिकायत भी हो होती है तो यह गर्भावस्था की शुरुआती दिनों में ही गर्भपात हो जाने का एक संकेत हो सकता है. कई कारणों से गर्भावस्था की शुरुआत में गर्भपात हो जाना काफी आम है. कई बार ऐसा भी होता है कि गर्भवती महिला को पता भी नहीं चलता है कि उसका गर्भपात हो गया है. तो हो सकता है आपके रक्तस्राव के होने का यह भी एक कारण हो.
- Also Read :Post Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी में सिजेरियन और नॉर्मल डिलीवरी के बाद क्या- क्या खाना चाहिए
- रक्तस्राव होने का एक अन्य कारण होता है जब आपकी एक्टॉपिक गर्भावस्था हो , इसका मतलब होता है की भ्रूण गर्भाशय के बजाय फैलोपियन ट्यूब में प्रत्यारोपित हो गया है. यह एक गंभीर स्थिति होती है और इसमें तुरंत चिकित्सक का परामर्श एवं इलाज की जरूरत होती है.
- रक्तस्राव का होना आपके ग्रीवा में सूजन होने का भी इशारा करता है और इसे आसानी से खून आ सकता है इस स्थिति में संभोग करने के बाद भी रक्तस्राव हो सकता है. सर्वाइकल और स्मैर जैसी जांच या किसी भी तरह की आंतरिक जांच के बाद भी यह ब्लीडिंग होती है और यह आपके शरीर में किसी बाहरी संक्रमण का भी इशारा हो सकता है.
- रक्तस्राव का एक कारण होता है आपकी ग्रीवा या योनि में कोशिकाओं का आसामान्य रूप से बढ़ना .
Pregnancy Problems : इन सभी कारणों से रक्तस्राव के होने की समस्या हो सकती है और साथ में पेट में दर्द की शिकायत भी हो सकती है, अगर आपको पीरियड्स के अलावा बिना वजह रक्तस्त्राव होता है तो यह चिंता का विषय हो सकता है और आपको तुरंत चिकित्सक की सलाह और इलाज की सहायता लेनी चाहिए.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.