14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉन्ग कोविड से उबरे लोगों में गंध पहचानने की क्षमता में कमी की समस्या सबसे अधिक, स्टडी में सामने आई बात

covid 19: एक नई स्टडी में यह कहा गया है कि गंध पहचानने की क्षमता खत्म होना या इसमें कमी आना लंबे समय तक मौजूद रहने वाले कोविड के सर्वाधिक व्याप्त लक्षणों में से एक है.

covid 19: यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया (यूईए), ब्रिटेन की टीम ने लंबे समय तक कोविड का असर रहने से विशेष रूप से कान, नाक और गले से संबंधित लक्षणों की जांच की, जिनमें गंध पहचानने की कमी और ‘पेरोस्मिया’ (गंध को लेकर भ्रम) शामिल है. स्टडी के अनुसार, कोविड का लंबे समय तक असर रहने के कारण लगभग एक तिहाई मरीजों की गंध पहचानने की क्षमता कम हो गई और लगभग 20 प्रतिशत मरीजों में स्वाद नहीं मिलने जैसे लक्षण पाये गये.

लक्षण 12 सप्ताह से अधिक समय तक रहे तो लॉन्ग कोविड

अध्ययन के परिणाम रिसर्च मैगजीन ‘इंटरनेशनल फोरम ऑफ एलर्जी एंड राइनोलॉजी’ में प्रकाशित हुए हैं. अध्ययन में शामिल संयुक्त अरब अमीरात (यूईए) के प्रमुख रिसर्च कार्ल फिल्पोट ने कहा, लॉन्ग कोविड एक जटिल स्थिति है जो संक्रमित होने के दौरान या बाद में विकसित होती है और इसे तब इस श्रेणी में शामिल किया जाता है जब लक्षण 12 सप्ताह से अधिक समय तक जारी रहते हैं.

कोविड के बाद के आम लक्षण

लक्षणों में सिरदर्द, मांसपेशियों का दर्द, थकान, स्वाद और गंध की क्षमता में कमी आना शामिल है. भ्रम, एकाग्रता का अभाव और स्मृति क्षमता पर असर पड़ने की स्थिति प्रारंभिक संक्रमण के बाद महीनों तक बनी रह सकती है.

Also Read: COVID 19 in China: चीन में बड़ी संख्या में मौत की आशंका, जीरो कोविड नीति वापस लिए जाने के बाद बढ़े मामले!
3,60,000 से अधिक लोगों की जानकारियों का विश्लेषण करने के बाद निकला रिजल्ट

अध्ययन टीम ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण पर किये गये सर्वेक्षण के परिणामों पर गौर किया और मार्च 2022 में 3,60,000 से अधिक लोगों की जानकारी का विश्लेषण किया. अध्ययन में कहा गया है कि कुल 10,431 प्रतिभागियों की लंबे समय तक कोविड से पीड़ित के रूप में पहचान की गई और उनसे 23 व्यक्तिगत लक्षणों और उनकी रोजाना की गतिविधियों पर स्थिति के प्रभाव के बारे में पूछा गया.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें