17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Protein Deficiency: प्रोटीन की कमी सेहत के लिए है खतरनाक, हो सकते हैं ये नुकसान

Protein Deficiency: प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी पोषक तत्व है, इसके जरिए हमारी मांसपेशियां बनती हैं, जिससे शरीर मजबूत होता है. इसके साथ ही यह पोषक तत्व हार्मोन और एंजाइम को संतुलित करने और एंजाइम के लिए किसी बिल्डिंग ब्लॉक से कम नहीं है.

Protein Deficiency: प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी पोषक तत्व है, इसके जरिए हमारी मांसपेशियां बनती हैं, जिससे शरीर मजबूत होता है. इसके साथ ही यह पोषक तत्व हार्मोन और एंजाइम को संतुलित करने और एंजाइम के लिए किसी बिल्डिंग ब्लॉक से कम नहीं है. भारत समेत दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग प्रोटीन की कमी से जूझ रहे हैं. ये पोषक तत्व आमतौर पर अंडे, मीट, दालें और सोयाबीन जैसी चीजें खाने से मिलते हैं. आइए जानते हैं कि अगर हम प्रोटीन युक्त आहार खाना बंद कर दें तो इसका हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.

प्रोटीन की कमी के लक्षण

  1. प्रोटीन की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता पर बुरा असर पड़ता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और आप ज्यादा बीमार पड़ने लगते हैं.

  2. शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर मांसपेशियां हमारी हड्डियों से प्रोटीन को सोखने लगती हैं, जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं.

  3. प्रोटीन की कमी से हमारे शरीर में दर्द होता है क्योंकि मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं.

  4. बच्चों के विकास के लिए प्रोटीन भी जरूरी है, इस पोषक तत्व की कमी से ओवरऑल ग्रोथ प्रभावित होती है.

  5. अगर आप पूरी नींद लेने और ढेर सारा खाना खाने के बाद भी शरीर में थकान महसूस कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर आप प्रोटीन की कमी का सामना कर रहे हैं.

  6. प्रोटीन की कमी के कारण हमारे शरीर में अचानक से सूजन आने लगती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर को ऊर्जा प्राप्त करने के लिए अधिक दबाव लगाना पड़ता है.

  7. प्रोटीन की कमी के कारण हमारे शरीर को नई कोशिकाएं बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही ठीक होने में भी समय लगता है.

  8. चेहरे और त्वचा में सूजन का कारण प्रोटीन की कमी है, यह पेट में सूजन के लिए भी जिम्मेदार होता है.

  9. प्रोटीन भी हमारे बालों के लिए जरूरी होता है, अगर यह ना हो तो हमारे बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं, साथ ही बालों के झड़ने की समस्या भी पैदा हो जाती है.

  10. प्रोटीन हमारे नाखूनों की सेहत के लिए भी बहुत जरूरी होता है. अगर ये पोषक तत्व उपलब्ध नहीं होंगे तो नाखून में संक्रमण और नाखून टूटने का खतरा रहता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें