Protein Rich Foods: इन 5 शाकाहारी फूड्स में भी मिलेगा प्रोटीन, आज ही डाइट में करें शामिल
Protein Rich Foods: सिर्फ मांसाहारी भोजन में ही नहीं इन 5 शाकाहारी भोजन में भी प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.
Protein Rich Foods: आजकल खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से शरीर को सही पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. जिससे स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं. विटामिन की तरह शरीर में प्रोटीन का होना भी बहुत जरूरी है. प्रोटीन की कमी से पैरों में सूजन, थकान और ऊर्जा की कमी महसूस होने लगती है. ऐसे में आमतौर पर लोगों की धारणा है कि मांसाहारी भोजन में प्रोटीन ज्यादा मिलता है. लेकिन यह मान्यता सही नहीं है. कुछ शाकाहारी भोजन ऐसे हैं, जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है.
ये भी पढ़ें- Health Tips: कोलेस्ट्रॉल लेवल्स को कंट्रोल में रखने के लिए डायट में करें ये बदलाव, जानें
ये भी पढ़ें- Health Tips: आज ही अपने डायट से हटाएं ये सफेद चीजें, सेहत के लिए हैं बेहद हानिकारक
दाल
हर भारतीय रसोई में दाल जरूर मिल जाएगा. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है. इसके रोजाना सेवन से कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर किया जा सकता है. लगभग सभी तरह की दालें जैसे- अरहर, मूंग, उड़द, मसूर, चना और राजमा प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है.
सोयाबीन और टोफू
जो इंसान मांसाहारी नहीं है. उसको सोयाबीन और टोफू का सेवन करना चाहिए. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है. इसे सब्जी, सलाद के रूप में खा सकते हैं. अगर इसका सेवन नियमित रूप से करते हैं तो आपके शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं होगी.
हेल्थ से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ड्राई फ्रूट्स और सीड्स
अगर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है तो ड्राई फ्रूट्स और सीड्स का सेवन शुरू कर दें. ड्राई फ्रूट्स जैसे- बादाम, चिया सीड्स, अखरोट और कद्दू के बीज का रोजाना सेवन करना चाहिए. वहीं इन ड्राई फ्रूट्स में फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड भी प्रचुर मात्रा में होता है जो कि अन्य बीमारियों को दूर करने में कारगर होता है.
डेयरी प्रोडक्ट्स
शरीर में प्रोटीन की कमी न हो इसके लिए दूध, दही, छाछ और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करने चाहिए. इसमें प्रोटीन के अलावा कैल्शियम भी पर्याप्त मात्रा में होता है, जो कि शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाता है.
ये भी पढ़ें- Health Tips: भूलकर भी ये लोग न खाएं अंडे का पीला हिस्सा, सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.