Loading election data...

Brown Blood In Periods: कहीं आपके भी तो पीरियड में नहीं आ रहा है ब्राउन रंग का खून, जानें कारण

Reason for Brown Blood in Periods: पीरियड्स में कुछ महिलाओं को ब्राउन रंग का ब्लड आता है. आइए जानते हैं पीरियड में ब्राउन ब्लड का कारण.

By Shweta Pandey | February 8, 2024 2:09 PM

Reason for Brown Blood in Periods: पीरियड्स के समय महिलाओं को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुछ महिलाओं को तो मासिक धर्म में ब्राउन रंग का ब्लड निकलता है. इस स्थिति में महिला को सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि यह कई तरह के बीमारियों की ओर संकेत करता है. आइए जानते हैं पीरियड में ब्राउन ब्लड का कारण क्या है.

पीरियड्स में कितने किस्म के ब्लड निकलते हैं?
Brown blood in periods: कहीं आपके भी तो पीरियड में नहीं आ रहा है ब्राउन रंग का खून, जानें कारण 5

वैसे तो पीरियड्स के दौरान तीन किस्म के ब्लड निकलते हैं. पहला ओल्ड ब्लड, दूसरा लाइट फ्लो और तीसरा स्लो फ्लो. आपने जरूर देखा होगा कि जब शरीर में कहीं कट लग जाता है, तो शुरू में डार्क ब्राउन ब्लड निकलता है. ठीक इसी प्रकार पीरियड्स की शुरुआती समय में ब्राउन रंग का खून आता है. जिसके कई कारण हो सकते हैं

पीरियड्स में ब्राउन ब्लड आने का कारण
Brown blood in periods: कहीं आपके भी तो पीरियड में नहीं आ रहा है ब्राउन रंग का खून, जानें कारण 6

दरअसल पीरियड्स में ब्राउन ब्लड आने का कई कारण हो सकते हैं. जैसे कि गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी या मिसकैरेज होना, फाइब्रॉएड की समस्या, पहली बार पीरियड आना आदि हो सकते हैं.

Also Read: Home Remedy for Piles Treatment: सालों पुरानी बवासीर से हैं परेशान तो करें ये घरेलू इलाज
Brown blood in periods: कहीं आपके भी तो पीरियड में नहीं आ रहा है ब्राउन रंग का खून, जानें कारण 7

बता दें अगर ब्राउन ब्‍लड आपके पीर‍ियड्स के बीच में आता है तो यह मेड‍िकल कंडीशन पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम का भी लक्षण हो सकता है. इसलिए डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

Also Read: Healthy Drinks For Anaemia: शरीर में है खून की कमी तो आज से ही सेवन करना शुरू कर दें ये 4 जूस
Brown blood in periods: कहीं आपके भी तो पीरियड में नहीं आ रहा है ब्राउन रंग का खून, जानें कारण 8

बताते चलें कि सामान्यतः मासिक धर्म की अवधि 28 दिनों का होता है, लेकिन यह अलग-अलग महिलाओं के लिए भिन्न हो सकता है. अगर किसी महिला के पीरियड्स की अवधि बहुत अनियमित हो और उसे किसी गंभीर समस्या का संकेत हो, तो वह डॉक्टर से परामर्श करें.

Also Read: Homemade Drinks For Weight Loss: वजन कम करने के लिए आज से ही पीना शुरू कर दें ये 4 जूस

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version