Loading election data...

Vaginal Infection : कभी ना करें यह लापरवाही, हो सकता है वेजाइनल इनफेक्शन. जानिए इसके लक्षण

Vaginal Infection : महिलाओं में वेजाइनल इनफेक्शन एक बहुत ही आम समस्या होती है और यह कई प्रकार के संक्रमण से फैलती है यह संक्रमण का कारण बैक्टीरिया, फंगस, या वायरस हो सकते हैं.

By Shreya Ojha | October 11, 2024 11:36 PM
an image

Vaginal Infection : महिलाओं में वेजाइनल इनफेक्शन एक बहुत ही आम समस्या होती है और यह कई प्रकार के संक्रमण से फैलती है यह संक्रमण का कारण बैक्टीरिया, फंगस, या वायरस हो सकते हैं. अगर आपने इसके लक्षणों को समय रहते ना पहचान कर इसका इलाज करवाने मे लापरवाही की तो यह क्रॉनिक भी हो सकते हैं. चलिए जानते हैं लक्षणों के बारे में.

Vaginal Infection : Vaginal Discharge : योनि से असामान्य डिस्चार्ज

योनि के संक्रमण के दौरान से असामान्य डिस्चार्ज होना एक बहुत ही आम लक्षण होता है. यह डिस्चार्ज रंग में सफेद, पीला, यार भी हो सकता है और इसकी गंध असामान्य और संदेहजना होती है कुछ संक्रमण में डिस्चार्ज में झाग या चिपचिपाहट भी हो सकती है इस तरह के असामान्य लक्षण दिखने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ से फौरन संपर्क करें.

Pain and Inflammation : दर्द और जलन

वैजिनल इन्फेक्शन का सबसे आम लक्षणों में से एक है. योनि में दर्द होना और जलन महसूस होना. यह दर्द अक्सर संबंध बनाते वक्त या फिर पेशाब करते समय तीव्र हो जाता है.

Itching : खुजली

अगर आपकी योनि में बहुत ज्यादा खुजली होती है, तो यह वैजिनल इन्फेक्शन का सबसे आम लक्षण होता है. यह खुजली बहुत तेज होती है, जिसके करण और असहजता होती है और इसकी वजह से सूजन भी हो सकती है.

Burning Sensation while Urinating : पेशाब करते समय जलन

महिलाओं को इन्फेक्शन के कारण पेशाब करते वक्त जलन की समस्या हो सकती है, यह लक्षण यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन से संबंधित भी हो सकता है. लेकिन इस तरह के लक्षण देखने पर बिना चिकित्सक की राय लिए किसी भी तरह का दवाई इलाज नहीं करना चाहिए.

Weird Smell : अजीब दुर्गंध

वेजाइनल इनफेक्शन होने के बाद योनि से असामान्य दुर्गंध आती है, अगर डिस्चार्ज की महक तीव्र और मछली के जैसी हो तो यह संक्रमण का एक संकेत होता है.

Pain : दर्द

कुछ महिलाओं को संबंध बनाते वक्त तीव्र दर्द का अनुभव होता है. इसका कारण कई बार वेजाइनल इंफेक्शन हो सकता है. यह स्थिति आपके यौन स्वास्थ्य और यौन जीवन को प्रभावित करती है. साथ ही मानसिक तनाव का कारण भी बन सकती है.

Irregular Periods : मासिक धर्म में बदलाव

वेजाइनल इनफेक्शन मासिक धर्म के चक्र को भी प्रभावित करता है, यह माहवारी के समय पर और समय से पहले प्रभावित कर सकता है. इससे पीरियड्स अनियमित होने की समस्या भी हो सकती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version